इंडिया मे आधी रात दिवाली 07 रन से हराकर जीता टी-20 वर्ल्ड कप @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

इंडिया मे आधी रात दिवाली 07 रन से हराकर जीता टी-20 वर्ल्ड कप
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर / इंडिया में आधी रात दिवाली मन रही है। रोहित शर्मा की टीम ने वो सपना पूरा कर दिया, जिसका 11 साल से पूरा होने का इंतजार था। साउथ अफ्रीका 177 का टारगेट आसानी से पूरा कर रही थी। लेकिन, गेंदबाजों को ये मंजूर नहीं था। साउथ अफ्रीका के हाथों से जीत छीन ली। टी-20 वर्ल्ड कप इंडिया का है। जीत का हीरो कोई एक नहीं पूरी इंडियन टीम है। सूर्यकुमार का वो कैच तो शायद दशकों तक याद रखा जाएगा, जिसकी बदौलत मिलर पवेलियन लौटे।