जीवन के प्रत्येक पग पर शिक्षा है"......प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी कुलपति)

जीवन के प्रत्येक पग पर शिक्षा है"......प्रो. प्रकाश मणि त्रिपाठी कुलपति)
अमरकंटक- इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक, में आज दिनाँक 07 नवम्बर 2023 को मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र का उदघाटन विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. प्रकाश मणि त्रिपाठी जी के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. आर. के. पांडेय जी संस्थापक कुलपति सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कापिलवस्तु उत्तर प्रदेश एव शील मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती शीला त्रिपाठी जी की गरिमामई उपस्थिति रही। कार्यक्रम का उदघाटन माँ सरस्वती की प्रतिमा एवं महामना मालवीय जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण कर के किया गया। इसके उपरांत शिक्षा संकाय के प्रमुख प्रो. एम. टी. वी. नागराजू के द्वारा माननीय मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर के किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुस्तकों का विमोचन, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिखा बनर्जी और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. ज्ञानेन्द्र कुमार राउत पूर्व विभागाध्यक्ष द्वारा किया गया। इस अवसर पर विज्ञान संकाय के प्रमुख प्रो. तनमय कुमार घोराई, राजनीति शास्त्र की विभागध्यक्ष प्रो. अनुपम शर्मा, समाजशास्त्र विभाग के डॉ. मनोहर बी. यलवलकर, शिक्षा शास्त्र विभाग के प्रो. शमीम अहमद, डॉ. सैमसन आर. विक्टर, डॉ. रमेश एम., डॉ. मारिया जोसेफिन, डॉ. अरुन कुमार, डॉ. आर. हरिहरन, डॉ. दिलीप कुमार चौधरी, डॉ. सपना, डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉ. एम. पी.गौड़ (सह-आचार्य), डॉ. मनोज कुमार पांडेय, डॉ. राम जी मिश्रा, संगीत विभाग के डॉ. आनंद कृष्ण ज्योतिषी, डॉ. अभय दुबे, संकाय समस्त छात्र छात्रायें एवं ग़ैर शैक्षणिक कर्मचारी मौजूद रहे।