इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक में  राष्ट्रीय स्तर के स्कॉलर कॉन्क्लेव का आयोजन किया। इस सम्मेलन में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक, एनआईटी रायपुर, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर, डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, छानपाल रैरंगपुर ओडिशा, शासकीय महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ और शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर सहित विभिन्न संस्थानों के कई प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें स्नातक, स्नातकोत्तर छात्र और शोध विद्वान शामिल थे। उन्होंने पोस्टर और मौखिक प्रस्तुति के माध्यम से अपने महत्वपूर्ण शोध कार्य और शोध योग्यता का प्रदर्शन किया।  सम्मेलन का उद्घाटन प्रो. टी.के. घोराई, डीन, विज्ञान संकाय, आईजीएनटीयू, प्रो. सुब्रत जाना, विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान, आईजीएनटीयू, और प्रो. ए.के. सुतार, आईजीएनटीयू, स्कॉलर कॉन्क्लेव के संयोजक द्वारा किया गया। प्रो. ए.के. मिश्रा (आईआईटी मद्रास) सम्मेलन के अध्यक्ष थे। मौखिक प्रस्तुति सत्र का समन्वय डॉ. बिस्वजीत माझी, एसोसिएट प्रोफेसर, रसायन विभाग, आईजीएनटीयू द्वारा किया गया और पोस्टर प्रस्तुति सत्र का समन्वय डॉ. कुंज बिहारी मिश्रा, सहायक प्रोफेसर, रसायन विभाग, आईजीएनटीयू, अमरकंटक द्वारा किया गया। इन गतिविधियों के दौरान, आईजीएनटीयू के स्नातकोत्तर रसायन विज्ञान के छात्रों द्वारा पोस्टर प्रस्तुति के माध्यम से रसायन विज्ञान में नोबेल पुरस्कार प्राप्त कार्यों को उजागर किया गया।