इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में लहराया परचम,,संवाददाता - श्रवण उपाध्याय

अमरकंटक - मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थी दिन प्रतिदिन नए आयाम लिख रहे है ।विश्व विद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो ब्योमकेश त्रिपाठी ने बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि मुझे यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय , अमरकंटक (मध्य प्रदेश) के वनस्पति विज्ञान विभाग से एम.एस.सी. उत्तीर्ण चार विद्यार्थियों का चयन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के वनस्पति विज्ञान में सहायक प्राध्यापक के पद पर हुआ है । अंतिम परिणाम 14/07/2025 की शाम को घोषित किया गया । 4 में से 3 विद्यार्थी अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं । चयनित छात्रों का विवरण इस प्रकार है:
मीना सिंह,
नर्सिंग धुर्वे,
शरद कुमार दूबे,
वीरेंद्र सिंह टेकाम 
एक कहावत है कि अगर मिट्टी को एक अच्छा शिल्पकार मिल जाए तो मिट्टी को पूजनीय बना देता है वैसे ही इन बच्चों के शिल्पकार वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉ रवींद्र शुक्ला (विभाग अध्यक्ष), प्रो.नवीन कुमार शर्मा , प्रो. अवधेश कुमार शुक्ला , डॉ. शुभ नारायण दास , डॉ नयन साहू , डॉ. नेहा तिवारी है । ये लोग सभी बच्चो के साथ खुद कड़ी मेहनत करते है जिसका परिणाम आज सब के सामने है । इन बच्चों के परिणाम से पूरा विश्व विद्यालय हर्षित है । विश्व विद्यालय के वरिष्ठ आचार्यों ने बच्चों की भूरि भूरि प्रशंसा की ।