मै भी बाघ थीम पर होगी संभाग में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन-श्रद्धा पेन्द्रे- रिपोर्ट@ शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

मै भी बाघ थीम पर होगी संभाग में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन-श्रद्धा पेन्द्रे- रिपोर्ट@ शशिधर अग्रवाल अनूपपुर
अनूपपुर / वर्ष 2023 -24 में मध्यप्रदेश इको पर्यटन बोर्ड एवं वन विभाग के सौजन्य से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी संभाग के प्रत्येक वन परिक्षेत्रों में अध्यनरत छात्राओं,बच्चों में जन जागरूकता फैला कर वन,वन्य प्राणियों,प्रकृति की रक्षा हेतु अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इस वर्ष में भी बाघ थीम पर यह आयोजन किए जाने का निश्चय शासन स्तर से किया गया है,अनुभूति कार्यक्रम की तैयारी के पूर्व अनूपपुर ,उत्तर एवं दक्षिण वन मंडल शहडोल के अनुभूति प्रेरकों का एक दिवशीय प्रशिक्षण नरसरहा डिपो शहडोल में आयोजित किया गया कार्यक्रम के दौरान दक्षिण वन मंडल शहडोंल की वन मंडलाधिकारी श्रीमती श्रद्धा पेन्द्रे ने प्रेरकों को प्रशिक्षण दौरान कहा कि विभिन्न माध्यमों के कारण वनों एवं वन्य प्राणियों की संख्या दिन पर दिन कम होती जा रही है जिससे संकट की स्थिति उत्पन्न होने से आए दिन तरह-तरह की बीमारियों,विभिन्न तरह की संकटो का सामना सभी को करना पड़ रहा है जिन्हें बचाए रखने हेतु बच्चों में जन जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन शहडोल सम्भाग में किया जाना है जिसमें विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को सम्मिलित कर पूरे दिन वनों का भ्रमण कराते हुए वनो में पाए जाने वाले पेड़-पौधों,वनस्पति,औषधि पौधों वन्य प्राणियों सर्पो की जानकारी प्रेरकों द्वारा दी जाएगी बच्चों को आसान एवं सामान्य भाषा में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष,वन भ्रमण करा कर विभिन्न तरीके की जानकारी उपलब्ध कराया जाना है इस दौरान शासन स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर ओ,पी,शुक्ला कमलेश नंदा ने विभिन्न तरह की जानकारी दी इस दौरान प्रेरक शशिधर अग्रवाल,संजय पयासी,वन परिक्षेत्र अधिकारी शहडोल आर,एन,विश्वकर्मा,जे,पी,तिवारी,वनरक्षक कुन्दन शर्मा ने अपनी ओर से पूर्व के अनुभूति कार्यक्रमों की उपलब्धियां एवं अनुभवों को बताया इस दौरान वन परिक्षेत्र शहडोल के सिंहपुर अंतर्गत फतेहपुर बीट के जंगल में प्रेरकों को छात्रों की तरह मास्टर ट्रेनरो ने प्रशिक्षण प्रदान किया इस कार्यक्रम में ओ,पी,शुक्ला सेवा निवृत वन परिक्षेत्र अधिकारी उमरिया,जे,पी,तिवारी सेवा निवृत वन परीक्षेत्र अधिकारी,मास्टर ट्रेनर कमलेश नंदा,प्रेरक संजय पयासी ,शशिधर अग्रवाल के साथ वन परिक्षेत्र अधिकारी शहडोल आर,एन,विश्वकर्मा,वन परिक्षेत्र अधिकारी बुढार सलीम खान,वन परीक्षेत्र अधिकारी जैतपुर राहुल सिंह सिकरवार के साथ उत्तर एवं दक्षिण वन मंडल शहडोल एवं अनूपपुर वन मंडल के वनपाल,वनरक्षक एवं पशिक्षु प्रेरक सम्मिलित रहे हैं।