सीहोर I  राजनीति के मंचों से जनप्रतिनिधियों द्वारा भले ही डिजिटल इंडिया के नाम पर तमाम दावे किए जाते हो, लेकिन हकीकत इनसे कोसो दूर है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है सीहोर जिले के इछावर विधानसभा क्षेत्र के एक गांव से। वैसे कहने को तो यह सीएम शिवराज का गृह जिला है, यही नहीं पूर्व राजस्व मंत्री और 7 बार के बीजेपी विधायक करण सिंह वर्मा भी इसी क्षेत्र से आते है। लेकिन गांव में सड़क नहीं होने की वजह प्रसूता को लेने एम्बुलेंस घर तक नहीं आ सकी। ऐसे में परिजनों को खटिया पर लादकर गर्भवती महिला दो किलोमीटर पैदल यात्रा करनी पड़ी, तब कहीं जाकर एम्बुलेंस नसीब हो पाई।ग्रामीणों के अनुसार बीते 15-20 सालों से ग्राम में सडक़ का अभाव है। सडक़ निर्माण के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। हर बार जनप्रतिनिधियों द्वारा महज आश्वासन ही दिया गया, लेकिन सडक़ का निर्माण नहीं कराया जा सका। हर बारिश में ग्रामीणों को यूं कष्ट भरा जीवन जीने के लिए मजबूर होना पड़ता है।