भाजपा जिला अध्यक्ष पर प्रेमचंद यादव काबिज सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर,घोषणा महज औपचारिक
अनूपपुर - कई कयासों के बाद दिल्ली से हमारे सूत्र जो बता रहे है अनूपपुर भाजपा जिला अध्यक्ष की कमान प्रेमचंद यादव को सौंपी गई है,दिल्ली में मौजूद हमारे सूत्र बताते है कि मुकाबला हीरा सिंह श्याम और प्रेमचंद यादव के बीच था और अब जो खबर आ रही है उसमें प्रेमचंद यादव को जिले की कमान सौंपी गई है प्रेमचंद यादव मंत्री दिलीप जायसवाल के करीबी है और लंबे अरसे से भाजपा की राजनीति में सक्रिय रहे है