ईकेवाईसी के लिए महिलाओं से पैसा लेने पर सीएससी संचालक के विरुद्ध कार्रवाई @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

ईकेवाईसी के लिए महिलाओं से पैसा लेने पर सीएससी संचालक के विरुद्ध कार्रवाई
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
जप्त किया गया लैपटॉप, सीएससी का संचालन भी कराया गया बंद
अनूपपुर 30 मार्च 2023/ जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम अचलपुर के लोहारिनटोला में महिलाओं के ईकेवाईसी कराने पर पैसे लेने की शिकायत के आधार पर तहसीलदार श्री शशांक सेंडे ने पुलिस टीम के साथ तहसील जैतहरी के ग्राम क्योटार पहुंचकर सीएससी सेंटर के संचालक के विरुद्ध कार्यवाही की गई है अपने घर पर ही सीएससी सेंटर का संचालन कर रहे कमलेश कुमार महरा के सीएससी सेंटर को बंद कराया गया व लैपटॉप जब्त करने की कार्रवाई की गई ।