उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार एवं स्वयं सेवकों ने रैली और स्वच्छता अभियान चलाया,,रिपोर्ट @ श्रवण उपाध्याय

उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार एवं स्वयं सेवकों ने रैली और स्वच्छता अभियान चलाया
अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज सोमवार को प्रातः मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर 2 मार्च से 8 मार्च 2025 तक जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक में आयोजित किया जा रहा है । शिविर के दूसरे दिन परियोजना कार्य के अंतर्गत नर्मदा नदी के रामघाट तट पर मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने शिविर में सहभागिता करने वाले स्वयंसेवकों के साथ सामुदायिक सहभागिता से साफ सफाई का अभियान चलाया तथा नर्मदा नदी तट पर फैले कचरे , पॉलिथीन एवं गंदगी इत्यादि को साफ सफाई किया गया । इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री श्री परमार ने स्वयं सेवको एवं आम जनमानस से कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति सचेत होना चाहिए तथा स्वच्छता का कार्य कर्तव्य और निष्ठा से करना चाहिए ।
*रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक*
रैली के दौरान स्वयंसेवकों के द्वारा अमरकंटक नगर पालिका परिक्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता संबंधी जानकारी दी एवं लोगों को साफ - सफाई के प्रति जागरूकता का संदेश दिया तथा स्थानीय लोगों को स्वच्छता में सहयोग देने तथा कचरा के लिए निर्धारित डस्टबिन का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया , इस दौरान रैली के माध्यम से स्वयंसेवकों ने *प्रकृति के दुश्मन तीन* - *पाऊच* , *पन्नी* , *पॉलीथिन* आदि नारे के माध्यम से जागरूक किया गया।
शिविर के दौरान बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य व्यक्ता राज्य एनएसएस अधिकारी मनोज अग्निहोत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से विद्यार्थियों में सेवा भावना की सीख मिलती है , राष्ट्रीय सेवा योजना में जुड़कर विद्यार्थी शिक्षा के माध्यम से समाज सेवा कर अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करते हुए देश के विकास में योगदान देते हैं । संगठन व्यवस्था अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा किया जा रहा है जो अनूपपुर जिले के अमरकंटक में चल रहा है ।
परियोजना कार्य के दौरान राज्य एनएसएस अधिकारी मनोज कुमार अग्निहोत्री , अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक अभिमन्यु सिंह , राहुल सिंह परिहार तथा सभी विश्वविद्यालयों के कार्यक्रम समन्वयक , अधिकारी डॉ अपर्णा सिंह , ब्रजेश मिश्रा , डॉ प्रकाश गढ़वाल , डॉ हरिशंकर कंसाना , डॉ अरुण कुमार चौरसिया , श्रीमती शीतल रावत , विजय वर्मा , डॉ अनंत सक्सेना , हिन्दू सिंह धाकड़ , डॉ हेमलता वर्मा , डॉ मनोरमा चौहान सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के लगभग 600 स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं की उपस्थित रही ।