युवा देश और प्रदेश के विकास की धुरी- उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार,संवेदना और अनुशासन के साथ सामाजिक दायित्व का बोध कराती है राष्ट्रीय सेवा योजना- उच्च शिक्षा मंत्री श्री परमार

उच्च शिक्षा मंत्री ने अमरकंटक में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तर नेतृत्व शिविर एवं सम्मेलन का किया शुभारंभ

अमरकंटक* मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में रविवार को मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा , तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि युवा देश और प्रदेश के विकास की धुरी हैं । राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में समाजसेवा , राष्ट्रभक्ति , अनुशासन और साहचर्य की भावना विकसित करने का एक महत्वपूर्ण मंच है । उन्होंने कहा कि धार्मिक एवं पर्यटन नगरी अमरकंटक में मां नर्मदा की नगरी में इस शिविर का आयोजन होना स्वयंसेवियों के जीवन का बेहद खास अनुभव एवं सुखमय आनंद होगा । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास और राष्ट्र प्रेम की सीख देने की जीवंत इकाई है । इसके नाम से ही सेवा का भाव उत्पन्न होता है । यह संगठन विद्यार्थियों के गुणों का संवर्धन कर उन्हें समुदाय विकास की मूल भावना से ओत-प्रोत कर देश के विकास में सहयोग देता है । मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा , तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार आज अनूपपुर जिले के अमरकंटक में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय नेतृत्व शिविर एवं सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे । 

उच्च शिक्षा मंत्री परमार ने कहा कि जिस समाज में जन्म लिया तथा जिस समाज ने हमें बोलना , चलना तथा समाज का परिचय करना सिखाया उस समाज का हमारे ऊपर कर्ज है तथा इस शिविर के माध्यम से हमको सामाजिक जीवन की अनुभूति को ग्रहण करना है तथा समाज को सही राह प्रदान करना है । उन्होंने कहा कि यह बेहद प्रशंसनीय है कि आज हमारे विद्यार्थी एनएसएस को एक विषय के रूप में पढ़ रहे हैं । युवा ही देश का भविष्य हैं और इनमें सेवा भावना के विकास से देश का विकास और अधिक तीव्र गति से होगा । उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शिविर में सम्मिलित होने के लिए शुभकामनाएं दी।

*राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को कदम से कदम मिलाकर चलना सिखाती है- विधायक फुंदेलाल मार्को* 

शिविर को संबोधित करते हुए विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को ने कहा कि एनएसएस के समर्पण और सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को कदम से कदम मिलाकर चलना सिखाती है । यह संगठन हमें सह अस्तित्व भाव से जीवन पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है । उन्होंने कहा कि युवा अपने जीवन के बाकी गुणों के विकास के साथ-साथ सेवा भावना को भी अपनाएं और जीवन में आगे बढ़ें । विधायक पुष्पराजगढ़ द्वारा एनएसएस द्वारा स्वच्छता , शुचिता , रक्तदान , जनजागरूकता कार्यक्रमों में सहभागिता की सराहना की ।‌

*अपनी मेहनत से समाज को नई दिशा दे रहे हैं युवा- कुलगुरु प्रो. राजेंद्र कुमार कुडरिया* 

शिविर को अवधेश प्रताप विश्वविद्यालय रीवा के कुलगुरु प्रो. राजेंद्र कुमार कुडरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में सन् 1969 में राष्ट्रीय सेवा योजना सर्वप्रथम प्रदेश के दो विश्वविद्यालयों में शुरू की गई एंव वर्तमान में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों द्वारा इसका संचालन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत युवा जुड़कर अपनी मेहनत से समाज को नई दिशा दे रहे हैं तथा अपने व्यक्तित्व का विकास कर रहे हैं । राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को अनुशासन , कर्तव्य प्राणायता , सजगता , जागरूकता आदि सिखाती है । उन्होंने सभी विद्यार्थियों को नर्मदा की गोद में आयोजित प्रशिक्षण में अच्छी सीख लेने तथा अपना व्यक्तित्व निखारने की बात कही ।

*उच्च शिक्षा मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया शिविर का शुभारंभ* 

कार्यक्रम का शुभारंभ मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा , तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार , विधायक पुष्पराजगढ़  फुंदेलाल सिंह मार्को , अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के कुलगुरु प्रोफेसर राजेंद्र कुमार कुडरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र के समक्ष दीपक प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय नेतृत्व शिविर एवं सम्मेलन का शुभारंभ किया । यह शिविर अमरकंटक में 2 से 8 मार्च 2025 तक आयोजित किया जाएगा । शिविर में एनएसएस शिविर से संबंधित पुस्तक का विमोचन किया गया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित लक्ष्य गीत तथा चिंतन के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई । इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ठ शर्मा , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़  महिपाल सिंह गुर्जर , पूर्व जनपद अध्यक्ष पुष्पराजगढ़ हीरा सिंह श्याम , नगर पालिका अमरकंटक अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह , अमरकंटक विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष अंबिका प्रसाद  तिवारी , रोशन पनारिया , प्रकाश द्विवेदी , दिनेश द्विवेदी , राज्य एन एस एस अधिकारी मनोज अग्निहोत्री , अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक एन एस एस अभिमन्यु प्रसाद सहित अन्य जनप्रतिनिधि , शासकीय सेवक , एन एस एस स्वयं सेवक एवं आमजन उपस्थित थे ।

मंत्री जी रात्रि विश्राम अमरकंटक के सर्किट हाउस में करेंगे । कल नर्मदा मंदिर दर्शन , क्षेत्र भ्रमण बाद दोपहर को प्रस्थान कर जाएंगे ।