उज्ज्वला व लाडली बहना योजना के पात्रताधारी उपभोक्ताओं को मिलेगा गैस रिफिल का अनुदान योजना का लाभ लेने पात्र महिलाएं निर्धारित केन्द्रों में पहुंच कराएं निःशुल्क पंजीयन

उज्ज्वला व लाडली बहना योजना के पात्रताधारी उपभोक्ताओं को मिलेगा गैस रिफिल का अनुदान
योजना का लाभ लेने पात्र महिलाएं निर्धारित केन्द्रों में पहुंच कराएं निःशुल्क पंजीयन
अनूपपुर। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के एलपीजी गैस कनेक्षनधारी उपभोक्ता तथा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में पंजीकृत लाडली बहनें जिनके स्वयं के नाम से घरेलू गैस कनेक्षन (142 किलोग्राम) है को एक सितम्बर 2023 से गैस सिलेण्डर रिफिल रुपये 450 उपलब्ध कराए जाने के संबंध में राज्य शासन द्वारा प्रक्रिया निर्धारित की गई है। पात्रताधारी उपभोक्ता प्रतिमाह एक रिफिल पर अनुदान देय होगा। पात्रताधारी उपभोक्ता ऑयल कम्पनी से रिफिल निर्धारित फुटकर विक्रय दर पर क्रय करना होगा। भारत सरकार द्वारा प्रदत्त समस्त अनुदान तथा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित फुटकर विक्रय दर 450 रुपये को भी कम करने पर शेष राशि राज्य अनुदान के रूप में पात्रताधारी उपभोक्ताओं के आधार लिंक बैंक खाते में यथा समय अंतरित की जाएगी। घरेलू एलपीजी की फुटकर विक्रय दर में परिवर्तन होने पर देय राज्य अनुदान भी तदानुसार परिवर्तित होगा। उक्ताषय की जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि हितग्राहियों को योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन का कार्य संबंधित ग्राम पंचायतध्नगरपालिका के निर्धारित केन्द्रों पर कराए जाने की व्यवस्था की गई है। पंजीयन के लिए पात्रताधारी उपभोक्ताओं को आवेदिका का समग्र सदस्य आईडी, गैस कनेक्शन कन्ज्यूमर नंबर एवं एलपीजी गैस कनेक्शन आईडी, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का पंजीयन आईडी, पंजीयन के समय आवेदिका के समग्र में पंजीयन, पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी के लिए आवेदन के समय मोबाइल की उपलब्धता आवश्यक होगी। योजना अंतर्गत हितग्राहियों के पंजीयन जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के अधीनस्थ ग्राम पंचायत के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के माध्यम से एवं शहरी क्षेत्र में मुख्य नगरपालिका अधिकारी के अधिकृत अमले द्वारा उसी प्रकार से किया जाएगा। जिस प्रकार से लाडली बहना योजना के हितग्राहियों का जिन केन्द्रों पर पंजीयन कराया गया है। उन्हीं केन्द्रों पर इन हितग्राहियों का पंजीयन किया जाएगा। आवेदन पत्र एवं पंजीयन की कार्यवाही पूर्णतः निःशुल्क रहेगी। इस संबंध में गैस एजेन्सियों, स्थानीय निकायों, ग्राम पंचायत, नगरीय निकायों के वार्डों एवं शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर पात्र हितग्राहियों के देय अनुदान की सूचना प्रकाशित कराए जाने तथा ग्रामों में कोटवार के माध्यम से डोडी पिटवाकर तथा नगरीय निकायों द्वारा नगरों के वार्डों में वाहनों में लाउड स्पीकर लगाकर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने को कहा गया है। योजना के मॉनीटरिंग के लिए जिला, विकासखण्ड तथा ग्राम पंचायत स्तरीय टीम गठित की गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने जनपद पंचायतों तथा नगरीय निकायों में कन्ट्रोल रूम स्थापित कर कार्य की मानीटरिंग सुनिश्चित करने तथा प्रतिदिन हितग्राहियों के भराए गए फार्म की जानकारी निर्धारित संलग्न प्रपत्र पर सायं 4 बजे तक जिला कार्यालय खाद्य विभाग कन्ट्रोल रूम राजीव कुमार पटेल मोबाइल नम्बर 8224879235 को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिले में लाडली बहना तथा उज्जवला योजना के पात्रताधारी उपभोक्ता लाडली बहनों द्वारा फार्म भरने की प्रक्रिया निर्धारित केन्द्रों में प्रारंभ कर दी गई है।