क्षमा सोनी को क्षमा करो महराज इनके बस का नही उपयंत्री बन काम करना,क्षमा सोनी के इंजिनयरिंग की पोल खोल तस्वीर,आम के पेड़ के सामने बना दी पुलिया 
अनूपपुर - कहते है जब राजा निरंकुश हो जाये तो उसके सेनापति मदमस्त हांथी हो जाते है और ऐसा ही हाल इन दिनों अनूपपुर जिले में।पंचायती राज का है जहां एक से एक नये कारनामे देखने को मिलते है ,ग्राम पंचायत पसला के बैगान टोला में खनिज मद से स्वीकृत पुलिया को ऐसी जगह बनाया गया जहां से सिर्फ और सिर्फ आप भृष्टाचार देख सकते है सबसे बड़े दुर्भाग्य की बात तो यह है कि यहां तक पहले तो जिला पंचायत और जनपद के अधिकारी पहुंच कर बतायें बरसात के समय मे यहां पैदल पहुंचना टेढ़ी खीर है और ऐसे में यहां निवासरत बैगाओं को चलने के लिए सड़क मयस्सर कराने की जगह अपनी तिजोरी भरने के लिए खनिज मद से पुलिया स्वीकृत कराते हुए दस लाख की लागत की पुलिया में महज चार से पांच लाख खर्च कर उपयंत्री क्षमा सोनी,सचिव दिलीप पाठक,आदित्य एजेंसी खमरौध कोतमा जिसके पास कहने को तो सिर्फ और सिर्फ फर्म रजिस्टर्ड है पर असल मे जनपद जैतहरी में पदस्थ अजय पांडेय के बचपन का मित्र होने का फायदा ले रहा है इन सबने मिल कर बैगाओं को पुलिया देने का काम ऐसी जगह किया जहां तक आज न तो जिला पंचायत के सीईओ पहुंच सकते है न ही जनपद के पर इन सब को भृष्टाचार की इबारत लिखनी थी तो लिख दी
उपयंत्री के इंजिनयरिंग पर सवालिया निशान
आप देखिए इन तस्वीरों को जहां दस लाख की पुलिया बनाई गई और यहां पदस्थ उपयंत्री क्षमा सोनी की इंजिनयरिंग का कमाल आम के पेड़ के बीचों बीच पुलिया के निर्माण करना किस काम का है अब चुनौती है सभी जिम्मेदारों को इस पुलिया से अपनी सरकारी गाड़ी इस पार से उस पार निकाल कर बतायें,इस इंजियरिंग का कमाल देख कर तो यही कहा जा सकता है कि उपयंत्री क्षमा सोनी को क्षमा करो महराज इनको कभी जमीन पर पहुंच कर यह नही देखना की वाकई में कहां क्या हो रहा है बस इनको अपना कमीशन मिल जाये उसके बाद आप हवा में निर्माण कार्य करो कोई दिक्कत नही 
दरसल बैगान टोला पसला के आखरी कोने पर बसा हुआ है जहां बैगा परिवार निवासरत है और उन्हें अपने निवास तक पहुंचने में जो मसक्कत करनी पड़ती है वही जानते है आज तक सड़क मयस्सर न हो सकी और ये भृष्टाचारी अपनी तिजोरी भरने उनके मोहल्ले में पुलिया निर्माण कर भृष्टाचार को अंजाम देने में कोई कसर नही छोड़ी,
कभी कभी जिला पंचायत के सीईओ की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े होने लगते है आप कहते है जीरो टॉलरेंस के साथ भृष्टाचार को रोकेंगे और कार्यवाही भी करेंगे अब आप या आपके मताहताओं को थोड़ी भी ईमानदारी बची हो तो इस पूरे मामले में सचिव,भुगतान प्राप्त करता आदित्य ट्रेडर्स जो जनपद में विराजमान अजय पांडेय के बचपन के मित्र है उन पर और उपयंत्री क्षमा सोनी पर कार्यवाही करते हुए सरकारी पैसे के किये गए दुरुपयोग की वसूली की जाए,आदित्य टेडर्स का महज ये कोई एक मामला नही है पसला पंचायत इनके काली कमाई का गढ़ बन चुका है और लगातार इनको कई भुगतान किए गए हमने इनके बिल पर बताये एड्रेस पर पहुंच कर इनकी दुकान देखी जहां आपको चंद बोरी सीमेंट मिल जाये वही बहोत है और शायद इसी काम के लिए इस आदित्य टेडर्स नामक फर्म का रजिस्ट्रेशन कराया गया

इस पूरे मामले को समझने के लिए हमने उपयंत्री क्षमा सोनी से फोन पर कई बार बात करने का प्रयास किया पर उनका फोन नही उठा और यह कोई पहला मामला नही है इन उपयंत्री महोदया का फोन कभी नही उठता सिर्फ औरनसिर्फ अपना कमीशन लेने के लिए फोन लगता है