उपार्जित धान का परिवहन कर सुरक्षित भण्डारण कराएं - कलेक्टर धान उपार्जन कार्य के अद्यतन स्थिति की कलेक्टर ने की समीक्षा

उपार्जित धान का परिवहन कर सुरक्षित भण्डारण कराएं - कलेक्टर
धान उपार्जन कार्य के अद्यतन स्थिति की कलेक्टर ने की समीक्षा
अनूपपुर। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट के नर्मदा सभागार में समर्थन मूल्य पर किए जा रहे धान उपार्जन कार्य के अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर उपार्जन केन्द्रों में किसानों से क्रय किए गए धान का भुगतान निर्धारित समय-सीमा में करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय सहित धान उपार्जन कार्य से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने खरीदी केन्द्रों में संग्रहीत किए गए धान का परिवहन कर गोदामों में सुरक्षित रूप से भण्डारित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन खरीदी केन्द्रों में अधिक धान संग्रहीत है वहां अतिरिक्त ट्रक लगाकर सुरक्षित भण्डारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने उपार्जित धान का दो दिवस में शत-प्रतिशत परिवहन कराकर सुरक्षित भण्डारण कराने तथा धान के परिवहन तथा किसानों को किए गए भुगतान की रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों मे चल रहे उपार्जन कार्य का निरीक्षण करने तथा किसानों को किसी तरह की कोई समस्या ना हो इसका ध्यान रखने के निर्देश दिए। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार तथा नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक मधुर खॅद ने धान उपार्जन के संबंध में अद्यतन स्थिति की जानकारी दी।