हथपुरा से प्रारंभ हुई स्नेह यात्रा
उमरिया 
।  साध्वी शिरोमणि के नेतृत्व में सातवें दिन स्नेह यात्रा का आयोजन हथपुरा ग्राम से किया गया । तत्पश्चात यह यात्रा औढ़र नौगढ़ होते हुए डिलीवरी पहुंची । उसी दिन ब्लाक पडरी तुम्मीछोटए तिवनी बुढ़ाना चंदनिया होते हुए यह यात्रा पाली पहुंची । स्नेह यात्रा का जगह जगह फूल माला से स्वागत किया गया । विदित हो कि स्नेह यात्रा जिस गांव से होकर गुजर रही है ए वहां भारी संख्या में ग्रामीण जन यात्रा का स्वागत करने हेतु आतुर दिखाई पड़ते है ।
साध्वी शिरोमणि ने कहा कि स्नेह यात्रा के माध्यम से सामाजिक सद्भावना समरसता और एकता का संदेश देना यात्रा का मुख्य उद्देश्य  है। आपसी मतभेदों को दूर करना और मन मे प्रेम पैदा करने के लिए यह स्नेह यात्रा निकाली जा रही है। उन्होने कहा कि सारे व्देश ए विव्देश कौर कटौती को बुलाकर आपस में स्नेह का  मार्ग प्रशस्त करें इस अवसर पर जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रविन्द्र शुक्ला खण्ड समन्वयक ग्रामीण जन परामर्शदाता नवांकुर संस्थाएं सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे