सब्जी उत्पादन एवं नर्सरी प्रबंधन प्रशिक्षण परीक्षा संपन्न

उमरिया । भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान उमरिया में आत्मनिर्भर स्वावलंबन एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए विकासखंड करकेली करकेली के स्व सहायता समूह की महिलाओं को सब्जी उत्पादन एवं नर्सरी प्रबंधन का 10 दिवसीय प्रशिक्षण संस्थान के संचालक सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया गया । इस अवसर पर ओम प्रकाश चतुर्वेदी परीक्षा नियंत्रक रूडसेटी भोपाल की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में सब्जी उत्पादन एवं नर्सरी से संबंधित रामसुख दुबे कटनी एवं बैंक से संबंधित आशीष खरे मैहर द्वारा लिखित एवं मौखिक परीक्षा ली गई। परीक्षा में नर्सरी प्रबंधन विभिन्न सब्जियों के बीज एवं किस्मों की जानकारी सब्जियों में लगने वाले कीट एवं रोग उनके नियंत्रण मिट्टी परीक्षण जैविक खाद एवं कीटनाशक मल्चिंग प्लास्टिक मल्चिंग सिंचाई प्रबंधन ड्रिप सिंचाई पाली हाउस तथा उद्यम शील व्यक्तियों की विशेषताएं बैंकों में विभिन्न प्रकार के खाते तथा बैंकिंग से संबंधित विषयों का मूल्यांकन किया गया सभी महिलाएं परीक्षा में सफल रही।