खलेसर हाई स्कूल में छात्रों को किया निषुल्क सायकल का वितरण

खलेसर हाई स्कूल में छात्रों को किया निषुल्क सायकल का वितरण
उमरिया - जिला मुख्यालय स्थित खलेसर हाई स्कूल में निषुल्क सायकल का वितरण किया गया। इस अवसर पर 28 बालकों एवं 15 बालिकाओं को सायकिल वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधि दिलीप पांडेय , धनुषधारी सिंह चंदेल , पार्षद रागनी सिंह चंदेल , पार्षद श्रीमती पूर्णिमा सिंह भदौरिया खलेसर, सुजीज सिंह भदौरिया, शैलू सिंह चंदेल, प्रदीप सिंह गहलोत प्राचार्य उपस्थित रहे।