पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ की वाद विवाद प्रतियोगिता संपन्न

पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ की वाद विवाद प्रतियोगिता संपन्न
उमरिया - शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय उमरिया में पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ भोपाल द्वारा प्रायोजित लोकतांत्रिक प्रणाली में जाति और राजनीति पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय प्रमुख डॉ सी बी सोदिया की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम निर्णायक मंडल में डॉ. एम.यू. खान सेवानिवृत्त प्राचार्य, शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय उमरिया, सविता सोंधिया पार्षद नगर पालिका परिषद उमरिया, डॉ चित्रा प्रभात प्राध्यापक राजनीति विज्ञान शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तत्पश्चात महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सी.बी. सोदिया के द्वारा लोकतांत्रिक प्रणाली में जाति और राजनीति विषय पर प्रकाश डालते हुए पधारे हुए अतिथियों, प्रतिभागियों एवं शिक्षकों का स्वागत उद्बोधन दिया गया। उसके पश्चात वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें उमरिया जिले के 6 महाविद्यालय के प्रतिभागी रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय की खुशी तिवारी, संत कुमार साहू, शासकीय आदर्श महाविद्यालय उमरिया से जीत सिंह, शोभा राजपूत, शासकीय महाविद्यालय चंदिया किरण मौर्य, अनुराग रजक, शासकीय महाविद्यालय बिरसिंहपुर पाली से ऋषभ मिश्रा, आयुष सोनी, शासकीय महाविद्यालय नौरोजाबाद से रुचि अग्रवाल शासकीय महाविद्यालय मानपुर से धर्मेंद्र साहू, विकास गुप्ता ने पक्ष-विपक्ष की बातें रखी। निर्णायक मंडल द्वारा प्रतिभागियों के परिणाम घोषित किए गए । प. कुंजी लाल दुबे संसदीय विद्यापीठ भोपाल के गाइडलाइन अनुसार इस कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल के रूप में उपस्थित डॉ. एम.यू. खान, डॉ चित्रा प्रभात, सविता सोंधिया को भत्ते के रूप में चेक प्रदान किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी तिवारी शासकीय आरव्हीपपीएस महाविद्यालय उमरिया, द्वितीय स्थान आयुष सोनी शासकीय महाविद्यालय पाली तृतीय स्थान ऋषभ मिश्रा शासकीय महाविद्यालय पाली ने प्राप्त किया कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रथम स्थान प्रतिभागी को 2000 द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 1500 एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 1000 का पुरस्कार प्रदान कर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। डॉ. चित्रा प्रभात द्वारा प्रतिभागियों को वाद-विवाद प्रतियोगिता के विभिन्न् पहलुओं की ओर ध्यािनाकृष्ट कराते हुए मार्गदर्शन दिया गया । डॉ. एम.यू. खान, सेवानिवृत्त् प्राचार्य द्वारा कहा गया कि प्रत्येाक प्रतिभागी को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु संबंधित महाविद्यालय के शिक्षकों की भूमिका अहम होती है, जिस पर अमल करने की आवश्येकता है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के संजीव शर्मा, डॉ. विमला मरावी, डॉ. देवेश कुमार अहिरवार, डॉ रमेश प्रसाद कोल, डॉ. तुलसी रानी पटेल, डॉ अरविंद शाह बरकडे, डॉ. संध्याी कुशवाहा, सुश्री हेमलता लोक्शी, जितेन्द्रन कुमार, डॉ. कीर्ति तिवारी, डॉ प्रज्वला सिंह, डॉ प्रियंका गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद पटेल, डॉ प्रमोद तिवारी, डॉ सोना पाठक, गायत्री सिंह, जितेंद्र कुमार, मुजीब उल्ला शेख, मोहम्मद शकील मंसूरी, दुर्वेंद्र सिंह मरावी, भीकम सिंह धुर्वे, भगवानदीन बैगा, भूकनिया प्रसाद प्रजापति, रामदीन बैगा, बलवंत सिंह, जीवनलाल कोल एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।