हाई स्कूल की एनएसक्यूएफ के समस्त विषय एवं हायर सेकेण्डरी की इनफाॅरमेटिक प्रैक्टिस की परीक्षा संपन्न

हाई स्कूल की एनएसक्यूएफ के समस्त विषय एवं हायर सेकेण्डरी की इनफाॅरमेटिक प्रैक्टिस की परीक्षा संपन्न
उमरिया - जिला शिक्षा अधिकारी उमेष कुमार धुर्वे ने बताया कि हाई स्कूल की एन एस क्यू एफ के समस्त विषय की परीक्षा 11 परीक्षा केन्द्रों में तथा हायर सेकेण्डरी की इनफाॅरमेटिक प्रैक्टिस विषय की परीक्षा एक परीक्षा केंद्र में संपन्न हुई। हायर सकेण्डरी की परीक्षा में एक छात्र ने परीक्षा दी। हाई स्कूल परीक्षा में कुल दर्ज 636 में से 626 छात्रों ने परीक्षा दी वहीं 10 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र में नकल प्रकरण दर्ज नही हुआ है।
जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे उमरिया एवं उनकी टीम के द्वारा कक्षा 10वी का परीक्षा केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली,शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर, का आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षाएं शांतिपूर्वक संचालित पाई गई।