जन जातीय कार्य मंत्री ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात

 



उमरिया- मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम मझखेता निवासी अजय पिता मंगल बैगा ग्राम मझखेता पर बाघ ने हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गईI प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री मीना सिंह ने मृतक के परिजनों से मुलाकात करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की एवं वन विभाग को आवश्य्ाक दिशा निर्देश दिए गए I