जिला प्रशासन को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं,भृष्टाचार से कब मिलेगी जिले को स्वतंत्रता,उम्मीदों की बागडोर कलेक्टर हर्षल पंचोली,पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान, सीईओ तन्मय वशिष्ट के कंधों पर,उम्मीदों पर खरा उतरने की जिम्मेदारी आप की - विजय उरमलिया की कलम से

जिला प्रशासन को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं,भृष्टाचार से कब मिलेगी जिले को स्वतंत्रता,उम्मीदों की बागडोर कलेक्टर हर्षल पंचोली,पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान, सीईओ तन्मय वशिष्ट के कंधों पर,उम्मीदों पर खरा उतरने की जिम्मेदारी आप की
अनूपपुर - आने वाले 15 अगस्त को देश 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है और जिला प्रशासन,पुलिस विभाग इसकी तैयारियों में जोर शोर से लगे हुए है और सबको लगना भी चाहिए चूंकि मामला राष्ट्रीय पर्व से जुड़ा हुआ है और ऐसे में सभी को साथ मिल कर राष्ट्रीय पर्व को मनाने की जरूरत है पर उसके साथ साथ जिला प्रशासन और खास तौर से पंचायती राज,राजस्व विभाग को इस जिले को भृष्टाचार से स्वतंत्र करने की सबसे बड़ी जरूरत आन पड़ी है,चूंकि अगर हम बात करें पंचायती राज की तो सबसे बुरे हालात हो चले है और चाहे वो जिला पंचायत के मुखिया तन्मय वशिष्ट हो जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिले की पंचायतों में फैले भृष्टाचार के आगे घुटनो के बल बैठे नजर आ रहे है और भृष्टाचार रूपी बेड़ियों में जकड़े पंचायती राज को भृष्टाचारियों से स्वतंत्र कराने का वक्त आ गया है अब देखना यह लाजमी होगा जो प्रशासन आने वाले स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के लिए ताबड़तोड़ मेहनत में जुटा हुआ है, क्या भृष्टाचार पर रोक लगाने के मामले में भी कुछ ऐसे ही दमखम के साथ जुटेगा , राजस्व विभाग के जिम्मेदार इतने निरंकुश हो चले है या यूं कहें कि भृष्टाचार इनके कुर्सियों तक इस कदर पहुंच चुका है कि इनको भी सरकारी जमीनों की अवैध कब्जे,अवैध बिक्री में अब अपना योगदान देना लाजमी समझते है या फिर ये कहे कि इनको भी इसमें भृष्टाचार कर पैसे कमाने की लत लग गई है,और जिले के हालात इस कदर हो चले है कि जिला प्रशासन के पास मेडिकल कॉलेज के लिए आईजीएंटीयू को जमीन उपलब्ध कराने में पशीने छूट रहे है और जिसके चलते एक बड़ी योजना कागजों में दम तोड़ती नजर आ रही है और ऐसा नही है कि जिले में सरकारी जमीन नही है पर राजस्व विभाग और माफ़ियायों के गठजोड़ ने जो किया उसका ताजा उदाहरण पुष्पराजगढ़ के शिविरिचन्दास में देखने को मिला,अब लोगों की उम्मीदें नवागत कलेक्टर हर्षल पंचोली से है चूंकि उनका कार्यकाल पंचायती राज में भी रहा अनुभव की कमी नही है और उन्हें अच्छे से पता है की पंचायती राज की मशीनरी कैसे काम करती है, तो दूसरी तरफ जिले के पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी मोतिउर रहमान साहब को सौंपी गई है युवा है बड़ी जगह से काम कर के आये है उम्मीद है कि एक बार जिले भर में पुलिस विभाग की बढ़िया सर्जरी करते हुए मची भर्रेशाही को खत्म करते हुए लाइन आर्डर की स्थिति को बखूबी संभालेंगे,तो जिला पंचायत के सीईओ के जाने का वक्त भी नजदीक आ रहा है कम से कम जाने के पहले करोड़ों रुपये की वसूली की कार्यवाही अब भी अधिरोपित है और वो महज फाइलों में इस बाबू से उस बाबू की कुर्सी तक घूम रही है जाने से पहले इसे दुरस्त कर भृष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर विदाई समारोह आयोजित करायेंगे तो जिले में भृष्टाचार पर लगाम लगेगी,बहरहाल जो भी हो वर्तमान में जिले की जिम्मेदारी युवा अधिकारियों के कंधों पर है अब देखना लाजमी होगा कि ये कंधे वाकई में इस भृष्टाचार को पटकने का काम करते है या अनवरत चली आ रही प्रक्रिया कंधे पर ढोने वाली प्रक्रिया अपनाते है देखना लाजमी होगा,बहरहाल आप नवागन्तुकों को जिले में स्वागत के साथ साथ स्वतंत्रता दिवस की बधाई उम्मीद है जिले को भृष्टाचार की गुलामियों से आजाद करने में आप सेनापति का फर्ज निभाने में कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे