पूर्व मंत्री और विधायक ने ऊर्जा मंत्री के समक्ष समस्याओ को कराया अवगत

अशोकनगर:- अशोक नगर जिले के मुंगावली विधायक ओर पूर्व राज्य मंत्री ने सोमवार को ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री की अध्यक्षता में संभाग के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे क्षेत्रीय विधायक वा पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव उपस्थित रहे बैठक में क्षेत्रीय विधायक द्वारा विधानसभा मुंगावली के अंतर्गत विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा किए जाने वाले आवश्यक कार्यों के संबंध में ऊर्जा मंत्री को बिंदु बार अवगत कराया गया जहा ऊर्जा मंत्री द्वारा समस्त क्षेत्र की विद्युत संबधी सभी समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं जिससे बहुत ही जल्द क्षेत्र में व्याप्त विद्युत समस्याओं का निपटारा संभव हो सकेगा और क्षेत्र में किसानो से जुटी विद्युत समस्या उद्योग व्यसायियो से जुटी समस्या वा घरेलू विद्युत से जुटी समस्याओं से निजात मिलेगी।
विधायक द्वारा रखी गई यह मांगे
1. ग्राम बीलाखेड़ा, रूहाना, केसोपुर, मूड़रा बहादरा, रेहटवास, बावरोद, बरखेड़ा पिपरई, बुडेर एवं पठारी में 33/11 के.व्ही. सब स्टेशन बनवाना है, जिनके प्रस्ताव एस.एस.टी.डी./आर.डी.एस.एस योजना में लंबित है जिसे जल्द स्वीकृत कराया जाए ।
2. ग्राम सेमरखेड़ी में 33/11 के.व्ही. स्वीकृत हो चुका सब स्टेशन  का कार्य रूका हुआ है। उसे रबी सीजन से पहले पूरा किया जावे।
3. ग्राम घाटबमुरिया में 33/11 के.व्ही. सब स्टेशन का कार्य स्वीकृत हो चुका है। किन्तु कार्य रूका हुआ है। उसे रबी सीजन से पहले पूरा कराया जाए।
4. ग्राम बावरोद में 33/11 के.व्ही. सब स्टेशन स्वीकृत होना है तथा कार्य रबी सीजन से पूर्व पूरा कराना है। उक्त सबस्टेषन हेतु 33 के. व्ही. लाईन खड़ी हो चुकी है। किन्तु सब स्टेशन स्वीकृत कराए जाए करें। 
(5)ग्राम ढुडेर में 33/11 के.व्ही. सब स्टेशन की स्वीकृति आरआरआरडीएस कराए जाए
योजना में हो चुकी है। किन्तु कार्य रूका हुआ है एवं 33 के.व्ही. लाईन खड़ी हो चुकी है। उसे रबी सीजन से पहले पूरा कराया जाए करें।
6. तमाशा में 33/11 के.व्ही. सब स्टेशन में एक-एक अतिरिक्त 3.15 एम.व्ही.ए ट्रांसफार्मर की स्थापना कराना है। जोकि एस.एस.टी.डी./ आर.डी.एस.एस योजना में लंबित है। इसे स्वीकृत कराया जाए ।
7. पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कराना ग्राम पिपरई, सेहराई, भातपुरा, बिल्हेरू, बरखाना, कुकरेठा में स्थापित 33/11 के.व्ही. सब स्टेशन में पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की जाना है। जोकि एस.एस.टी.डी./आर.डी.एस.एस योजना में लंबित है स्वीकृत कराया जाए।
8. 11 के.व्ही. फीडरों के इंटरलिकिंग एवं वायर फिकेषन कराना 11 के.व्ही. फीडरों बनहाई फीडर, इकोदिया पम्प, गौरा आबादी, सागर मिक्स, बामोरी ग्रामीण, पारकना, जारोली, गदूली, खजूरिया, बामोरी पम्प एवं जसनखेड़ी शामिल है
के.व्ही. फीडरो का इंटरकनेक्षन व वायफिकेषन होना है। जोकि एस.एस.टी.डी. / आर.डी.एस.एस योजना में लंबित है। इसे स्वीकृत कराया जाए।
9. 11 के.व्ही. फीडरों के तारो की क्षमता वृद्धि कराना इकोदिया पम्प, सागर मिक्स, बनहाई, गौरा पम्प, भातपुरा, रूहाना, अचलगढ़ पम्प, खुटिया बामोरी पम्प, कुकरेठा फीडरो के तारो की क्षमता वृद्धि कराना है। जोकि एस.एस.टी.डी. / आर.डी.एस.एस योजना में लंबित है। इसे स्वीकृत कराने का कराया जाए।
10. 33 के.व्ही. फीडर का वायफिकेषन कराना 33 के.व्ही. फीडर बहादुरपुर 33 के.व्ही. फीडर का वायफरकेषन होना है। जोकि एस.एस.टी.डी योजना में लंबित है। इसे स्वीकृत कराया जाए।
11. मुंगावली संभाग अंतर्गत आने वाले ग्रामों में 150 नंबर वितरण ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि कराना :- विधानसभा मुंगावली के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों में स्थापित आवादी एवं पम्प फीडरों पर 150 नंबर वितरण ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि कराना है। जोकि एस.एस.टी.डी./आर.डी.एस.एस योजना में लंबित है। इसे स्वीकृत करे। तथा कार्य शीघ्र शुरू कराया जाए।
12. मुंगावली संभाग अंतर्गत आने वाले ग्रामों में 37 नंबर वितरण अतिरिक्त ट्रांसफार्मरों की स्थापना कराना मुंगावली विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्रामों में 37 नंबर अतिरिक्त ट्रांसफार्मरों की स्थापना कराना है। जोकि आर. आर.आर.डी.एस. योजना में लंबित है। इसे स्वीकृत करे, तथा शीघ्र कार्य शुरू कराया जाए पूरा कराने क्षेत्रीय विधायक द्वारा ऊर्जा मंत्री से मांग रखी गई है।
क्या बोले जिम्मेदार
ग्वालियर में आज ऊर्जा मंत्री की अध्यक्षता में संभागीय बैठक का आयोजन किया गया था जिसमे क्षेत्र में व्याप्त विद्युत समस्या को लेकर ऊर्जा मंत्री को बिंदु बार अवगत कराया गया ऊर्जा मंत्री ने कहा है की आपके क्षेत्र की विद्युत समस्या को जल्द ही अवलोकन कराकर निराकरण कराया जाएगा
बृजेंद्र सिंह यादव क्षेत्रीय विधायक मुंगावली।
समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय विधायक द्वारा क्षेत्र के विद्युत संकट को लेकर जो समस्याएं रखी है उनके निवारण होते ही क्षेत्र में 11केवी इंटलिकिंग वायफार्केसन से फीडर ओवर लोडिंग की समस्या से निजाद मिल जाएगी क्षेत्र में विद्युत समस्या का स्थाई निदान हो जाएगा 
नीरज दुबे डीई विद्युत वितरण केन्द्र मुंगावली।