एकादशी के पावन अवसर पर भक्तो और पर्यटकों ने किया नर्मदा नदी में दीपदान     
                  मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में गुरुवार कि शाम को नर्मदा नदी के तट पर ऐकादसी के पावन अवसर पर नगर वासियों के साथ साथ दूर दराज से आए हुए पर्यटकगण , तीर्थयात्रीगण , मां नर्मदा के भक्तगण आदि लोगो ने बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ नर्मदा नदी के तट पर दीपदान किया गया ।
शांति कुटी आश्रम में चल रही भागवत कथा के सभी भक्तजन देर शाम को भागवत का आनंद प्राप्त करने के बाद नर्मदा नदी के तट समीप रामघाट पहुंच सभी ने दीप दान किया और लंबे समय तक घाट पर बैठ साथ ही भजन गाकर तथा भजनों पर महिलाए नाच नाच कर सभी ने आनंद प्राप्त किया । इससे अपने आपको धन्य माना । सभी ने मां नर्मदा मैया की जयकारा लगाया । कल प्रातः दस बजे के आस पास मां नर्मदा मैया को पंजाब के लुधियाना से पधारे भागवत कथा के श्रोतागण तथा शांति कुटी आश्रम के महंत रामभुषण दास जी की गरिमामई उपस्थिति में रामघाट दक्षिण तट पर से उत्तर तट तक चुनरी भेंट की जावेगी ।