चार घंटे रात में पचरीपानी में हाथी ने तोड़े तीन घरो एवं सामानो को,खाया सामान,घर से पटवारी गिरी कर रही पटवारी- रिपोर्ट @ शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

चार घंटे रात में पचरीपानी में हाथी ने तोड़े तीन घरो एवं सामानो को,खाया सामान,घर से पटवारी गिरी कर रही पटवारी- रिपोर्ट @ शशिधर अग्रवाल अनूपपुर
अनूपपुर / जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत लखनपुर के पचरीपानी टोला में बुधवार की देर शाम दो दांत वाला एक जंगली हाथी जो पास के कनेरीगढ़ के जंगल में पूरे दिन ठहरा रहा के द्वारा अनूप सिंह पिता भुरसू सिंह,गंगीबाई पति स्व,मनोज सिंह धौसा सिंह पिता स्व,देमान सिंह के घरों को तोड़कर घर के अंदर रखे अनाज व सामान को अपना आहार बनाते हुए देर रात घोघराटोला से लखनपुर-खोलईया मुख्य मार्ग को पार कर दुधमनिया,बांका होकर गुरुवार की सुबह गोवरी गांव के निवासी कामता प्रसाद राठौर के घर में तोड़फोड़ किया इस बीच हो-हल्ला करने पर हाथी अपने अस्थाई आवास कक्ष क्र,302 ठेगरहा के जंगल में ठाकुरबाबा के पास जाकर छिप गया हाथी के द्वारा देर साम से पूरी रात ग्रामीणों के घरो में तोड़फोड़ कर अन्दर रखें अनाजों को खाते हुए संपत्ति का नुकसान किया वही अनूपपुर तहसीलदार के निर्देश के बाद भी लखनपुर पटवारी घटना के 24 घंटे के मध्य भी गरीबों के घरों में हाथी द्वारा किए गए नुकसान को देखने व कार्रवाही के लिए नहीं पहुंच सकी पटवारी अपने घर से ही पटवारी गिरी कर रही है इसके पूर्व भी ग्राम पंचायत लखनपुर के कई टोला-मोहल्ला में पांच हाथियों,तीन हाथियों एवं एक हाथी के द्वारा गरीबों का नुकसान किया गया रहा लेकिन पटवारी की लापरवाही के कारण ग्रामीणों के नुकसान पर कार्यवाही की रुचि न रखते हुए स्वेच्छा चारिता बरतने के कारण ग्रामीणों को शासन के द्वारा दिए जा रहे योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है हाथियों द्वारा एक ही रात तीन घरों के नुकसान पर ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि,सरपंच द्वारा पटवारी को सुबह होते से ही जानकारी देना चाहा लेकिन दोपहर 12 बजे तक पटवारी किसी का फोन उठा कर बात तक नहीं कर सकी जिस पर ग्रामीणों ने अनूपपुर तहसीलदार को फोन से घटना की जानकारी देते हुए हल्का पटवारी से स्थल निरीक्षण करा कर नुकसानी पर कार्यवाही कराने का आग्रह किया जिस पर तहसीलदार के निर्देश के बाद भी देर शाम तक पटवारी मौके पर पहुंचने की बजाय फोन पर ही किसने मेरी शिकायत तहसील आशिकी की खोज भी नहीं व्यस्त रही है तथा अपने घर से ही अपने हलके की पटवारी गिरी करती नजर आई है,जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने अनूपपुर कलेक्टर से ऐसे लापरवाह पटवारी के विरुद्ध तत्काल जांच करा कर घर बैठाने की मांग की है,एक अकेला हाथी गुरुवार की शाम किस ओर ग्रामीणों के घर,खेत,खलियानों को अपने आहार की तलाश में नुकसान पहुंचाएगा यह देर शाम एवं रात होने पर ही पता चल सकेगा।