मां सिंघवाहिनी घिरौल परिसर में एक पुजारी की जरूरत
अनूपपुर। जिले के अन्तर्गत ग्राम पंचायत घिरौल जिला अनूपपुर में समिति के द्वारा मां सिंघवाहिनी परिसर में पूजन कार्य एवं परिसर के देख-रेख हेतु भाव से एक पुजारी भक्त की आवश्यकता है, परिसर में पूजारी जी के लिए रहने की सुविधा समिति के द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी साथ ही साथ मानदेय उपलब्ध कराया जायेगा। अगर कोई भी पुजारी भक्ति भाव से मां सिंघवाहिनी परिसर में पूजन कार्य करने की इच्छुक पुजारी भक्त है तो दिये गये नम्बर पर संपर्क करें। संजय सिंह बघेल कार्यकारिणी अध्यक्ष 9522527697, प्रेमलाल पटेल उपाध्यक्ष 9806414602, संजीव कुमार साहू उपाध्यक्ष 9340517478, विकास सिंह बघेल परिसर प्रमुख 8319497894, हेतराम जायसवाल परिसर प्रमुख 9752531252, नितिन कुमार पांडेय पूजन प्रमुख 9806363196, अयोध्या प्रसाद गुप्ता संयोजक 9755767389 समिति के दिये हुये नाम और नम्बर पर संपर्क कर मां सिंघवाहिनी परिसर पर पूजारी पूजा कर मां का आशीर्वाद प्राप्त करें।