प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एकलव्य आवासीय परिसर में रोपित किए फलदार पौधे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एकलव्य आवासीय परिसर में रोपित किए फलदार पौधे
अनूपपुर / जिला मुख्यालय अनूपपुर में लाडली बहनों के लिए आयोजित रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत एकलव्य आवासीय परिसर में फलदार पौध रोपित किए। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार, कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल, विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह, विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी, विधायक जयसिंहनगर मनीषा सिंह, राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने फलदार पौध रोपित किए।