एक हाथी दो दिनों से अनूपपुर जिले में मचा रहा उत्पादन,तोड़े कई घर,ग्रामीणों को दौड़कर हमला करने का कर रहा प्रयास-रिपोर्ट @ शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक हाथी दो दिनों से अनूपपुर जिले में मचा रहा उत्पादन,तोड़े कई घर,ग्रामीणों को दौड़कर हमला करने का कर रहा प्रयास-रिपोर्ट @ शशिधर अग्रवाल अनूपपुर
अनूपपुर / गुरुवार एवं शुक्रवार की मध्यरात्रि छत्तीसगढ़ राज्य से एक दो दांत वाला नर हाथी विचरण करता हुआ अनूपपुर जिले के कोतमा एवं जैतहरी वन परिक्षेत्र के पडौंर एवं धनगवां के जंगल में निरंतर विचरण कर रहा है जो शनिवार एवं रविवार की मध्य रात दो घरों में तोड़-फोड़ कर नुकसान पहुंचाया है हाथी के अचानक घर में प्रवेश कर नुकसान पहुंचाते देखते हुए घर के सदस्य भाग कर अपनी जान बचाई है रविवार के दिन यह अकेला हाथी जैतहरी रेंज के धनगवां बीट के जंगल में लेट कर आराम करने की सूचना प्राप्त हुई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक दो दांत वाला नर हाथी जिसकी एक दांत छोटा एवं एक दांत बड़ा है छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही रेंज अंतर्गत शिवनी बीट के घिनौची के जंगल से शुक्रवार की देर शाम छः,ग, राज्य की सीमा पार कर अनूपपुर जिले के कोतमा रेंज अंतर्गत पड़ौंर बीट में सोन नदी पार कर शनिवार के दिन पड़ौंर के जंगल में पूरे दिन ठहरने बाद शाम को पड़ौंर के बैगानटोला पहुंच कर पारस चौधरी के कच्चा घर तोड़ते हुए घर के अंदर रखे खाने-पीने के सामान को खो गया वही बाड़ी में लगे गन्ना को खाने बाद एक प्रजापति के खलिहान में रखी धान की खरही को खाकर,फैला दिया ग्रामीणों के भगाए जाने पर यह हाथी सोन नदी पार कर जैतहरी रेंज के धनगवां बीट अंतर्गत कुकुरगोड़ा गांव के जंगल से होते हुए कुशुमहाई गांव में जंगल के बीच बसे भंवर सिंह पिता राम सिंह का कच्चा घर को पूरी तरह तोड़ते हुए घर के अंदर घुसकर घर में रखे दाल,चावल,गेहूं को खाया एवं छानी तोड़ते हुए खटिया,बर्तन आदि सामान को तहस-नहस कर दिया इस दौरान यह हाथी बीच-बीच ग्रामीणों के नजदीक जाने पर दौड़ा रहा है रविवार की सुबह यह हाथी धनगवां बीट के कक्ष क्रमांक आर,एफ,338 सालेडोंगरी के जंगल में पहुंचकर लेट कर सो कर आराम कर रहा है,एक बार फिर से हाथी के समूह के आने पर कोतमा एवं जैतहरी के वन विभाग का अमला हाथियों के निगरानी में लगा हुआ है।