एड्स 15 दिवसीय जागरूकता अभियान के समापन कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
उमरिया- एड्स 15 दिवसीय जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी आरके मेहरा एवं एड्स नियंत्रण नोडल अधिकारी मुकुल तिवारी के मार्गदर्शन पर एड्स 15 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का जिले भर  आयोजन किया गया। इसी क्रम में जिला चिकित्सालय उमरिया के सभागार में 15 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस दौरान जिले भर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम जागरूकता रैली कैंडल मार्च, रंगोली पोस्टर मेकिंग, रक्तदान शिविर, नुक्कड़ नाटक ,दीवार लेखन, डोर टू डोर कैंपेन, जन संवाद चौपाल, क्रिकेट मैच, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता व विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को एड्स से बचाव के प्रति जागरूक हुआ सतर्क किया गया।   एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ मुकुल तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि हर साल के भांति इस साल भी 15 दिवसी एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जिले भर में चिकित्सालय कर्मियों, युवा टीम उमरिया, पैरामेडिकल विद्यार्थी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री राम रक्त सेवा समिति के सहयोग से आयोजन कर लोगों को एड्स बचाव के प्रति जागरूक किया गया।  मंच  संचालन कर रहे ब्लड बैंक प्रभारी वीरेंद्र शर्मा के द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम में  सहभागिता निभाने वाले सभी प्रतिभागियों को जिला चिकित्सालय उमरिया के द्वारा प्रमाण पत्र व एड्स स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉ. के.सी सोनी,डॉ संदीप सिंह,नोडल अधिकारी डॉ मुकुल तिवारी,प्रभारी ब्लड बैंक वीरेंद्र शर्मा,अनुज रजक,शिवांशु सिंहगोर, वंदना सिंह, हिमांशू तिवारी,खुशी सेन,लष्मी सिंह,रिषभ त्रिपाठी, फोरोज़ अंसारी,महेश तिवारी,शिवम असाटी,सोनम सोनी, एवं सभी उपस्थित रहे।