एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद के नेतृत्व में सौंपा गया कलेक्टर अनूपपुर को ज्ञापन

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद के नेतृत्व में सौंपा गया कलेक्टर अनूपपुर को ज्ञापन
अनूपपुर जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों में प्रशिक्षित अतिथि शिक्षक रखे जाने एवं कोरोना वारियर्स को पुनः कार्य पर रखे जाने की मांग की गई। प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 24 अगस्त 2023 को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) अनूपपुर के जिलाध्यक्ष रफी अहमद अपने संगठन के अन्य पदाधिकारी एवं साथियों के साथ कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर पहुंचे जहां पर उन्होंने कलेक्टर अनूपपुर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल का पत्र क्रमांक अ.शि./निर्देश/27/2023-2024/167 भोपाल दिनांक 5/07/2023 को आदेश जारी कर यह स्पष्ट निर्देश जारी किए थे कि, प्रत्येक विद्यालयों में केवल प्रशिक्षित अतिथि शिक्षक द्वारा ही अध्ययन अध्यापक का कार्य कराया जाए, लेकिन विभिन्न विद्यालयों में प्राचार्यों एवं प्रभारी प्राचार्यों द्वारा वरिष्ठ कार्यालयों के निर्देशों का पालन न करते हुए अप्रशिक्षित शिक्षक की भर्ती कर ली गई है विभिन्न विद्यालयों के संस्था प्रमुखों द्वारा बिना कोई विज्ञापन के अपनी स्वेच्छा से अपने करीबी एवं सगे संबंधियों को भी अतिथि शिक्षक के रूप में रख लिया गया है जो की अप्रशिक्षित हैं। तथा कोरोना महामारी के समय ज़िले कई छात्रों युवाओं ने कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर, अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना पीड़ितों की सेवा की थी और देश, प्रदेश एवं ज़िले को इस बड़े संकट से उबरा था परंतु आज वही कोरोना वॉरियर्स बेरोजगार हैं, बेरोजगारी के कारण धरने पर बैठने पर मजबूर है। अंत में लिखा गया कि उक्त मांगों पर जल्द से जल्द विचार करते हुए लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार प्रशिक्षित अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाए और अनूपपुर जिले के कोरोना वारियर्स को पुनः कार्य पर रखा जाए, और यदि मांगो को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) द्वारा धरना प्रदर्शन उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसके संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने मे जिलाध्यक्ष रफी अहमद के साथ जिला उपाध्यक्ष आदित्य राठौर, अरुणेंद्र तिवारी, गोविंद साहू, सौरव सिंह, अनिल सोनी, करण राठौर, राहुल राठौर, युवराज राठौर, जसवंत केवट, मोहम्मद फिरोज, हरिश्चंद्र विश्वकर्मा, गौरव नामदेव, ओमकार निषाद, हार्दिक यादव, अनिल कुमार कहार, ऋषि चतुर्वेदी एवं कोरोना वारियर्स तथा अन्य छात्र नेता मौजूद रहे।