एमबी पावर ने विश्व ओजोन दिवस पर पर्यावरण जागरुकता को बढ़ावा दिया

जैतहरी-  ताप विद्युत उपक्रम एमबी पावर (मध्य प्रदेश) लिमिटेड ने विश्व ओजोन दिवस पर पर्यावरण जागरुकता को बढ़ावा दिया। कंपनी ने ओजोन परत के संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने के लिए कर्मचारियों और स्थानीय विद्यार्थियों के बीच जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया। कंपनी के पर्यावरण,स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग (ईएचएस) ने इस जागरुकता सत्र के दौरान कंपनी कर्मियों‌ के बीच आनलाइन क्विज का आयोजन किया। शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में इस मौके पर जन-जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में विद्यार्थियों और महाविद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। ईएचएस विभाग ने इस मौके पर कंपनी के सीएसआर विभाग के सहयोग से पर्यावरण केंद्रित आनलाइन क्विज का आयोजन किया। इसमें स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।‌ शीर्ष विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। ईएचएस विभाग के प्रमुख डा. भोला प्रसाद कुशवाहा ने पर्यावरण के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता का जिक्र करते हुए कहा कि ओजोन परत का संरक्षण जीवन का संरक्षण है। उन्होंने कंपनी की पर्यावरण संरक्षण पहल पर रोशनी डाली। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रमेश सिंह वाटे ने कहा कि औद्योगीकरण और पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन ओजोन परत के संरक्षण के लिए जरूरी है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए कंपनी की जागरुकता पहल को प्रेरक करार दिया। उन्होंने महाविद्यालय के खेल मैदान के विकास में कंपनी की भूमिका की भी सराहना की। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के भौतिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक डा. ब्रजेंद्र द्विवेदी ने किया। ओजोन दिवस का उद्देश्य है ओजोन परत संरक्षण के प्रति समाज को संवेदनशील बनाना। हर साल 16  सितंबर को यह मनाया जाता है। कंपनी ने 16 सितंबर से ओजोन जागरुकता सत्र का आयोजन किया।