कोतमा रेंजर विकास सेठ स्टेट फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि हुए नियुक्त

कोतमा रेंजर विकास सेठ स्टेट फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि हुए नियुक्त
कोतमा। मध्य प्रदेश के स्टेट फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर्स (राजपत्रित) एसोसिएशन मे अनूपपुर जिले के वन परीक्षेत्र अधिकारी कोतमा के रेंजर विकास सेठ को स्टेट फॉरेस्ट रेंज एसोसिएशन के अध्यक्ष शिशुपाल अहिरवार के द्वारा शहडोल संभाग के विभिन्न वन मंडल कार्यकारिणी के विस्तार तथा मजबूती के लिए कोतमा रेंजर को शहडोल संभाग के फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है शहडोल संभाग के अंतर्गत बांधवगढ़ नेशनल पार्क उमरिया शहडोल साउथ तथा नार्थ सहित अनूपपुर जिले के वनमंडल सम्मिलित है। कोतमा रेंजर विकास सेठ को प्रतिनिधि नियुक्त होने के बाद संगठन के संरक्षक अमित सोनी संयोजक राजेंद्र सिंह चैहान अध्यक्ष शिशुपाल अहिरवार उपाध्यक्ष संजय सिंह राजपूत रविकांत जैन कृष्णा वर्मा अनामिका चोपड़े सचिव राम सिंह पटेल सह सचिव रविंद्र पाटीदार प्रियंका बाथम कोषाध्यक्ष रजनीश शुक्ला प्रवक्ता मुकेश डुडवे प्रवेश पाटीदार सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों के स्टेट फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर्स (राजपत्रित) एसोसिएशन अधिकारी वर्ग ने कोतमा रेंजर विकास रेट बधाई दी।