उत्कर्ष मिश्रा का आई ई एस में चयन

बिजुरी। बिजुरी निवासी उत्कर्ष मिश्रा का आई ई एस में चयन हो गया है जिन्हें ऑल इंडिया 63 वी रैंक प्राप्त हुई है। इससे पूर्व वर्ष 2021 में उत्कर्ष का यूपीपीएससी से उत्तर प्रदेश के आर ई  डी विभाग में एसडीओ के पद पर चयन हुआ था जहां महोबा जिले में वह एसडीओ के पद पर कार्यरत हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी आगे की तैयारी जारी रखी तथा लगातार मेहनत करते हुए आई ई एस में सफलता प्राप्त की है । उत्कर्ष के पिता आनंद मिश्रा बिजुरी नगर के श्रमिक नेता हैं जो की एचएमएस में डिप्टी जनरल सेक्रेटरी के साथ ही एसईसीएल के सेफ्टी मेंबर बोर्ड हैं एवं मध्य प्रदेश हिंद मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। उत्कर्ष ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बिजुरी नगर के आर के व्ही व्ही स्कूल से प्राप्त की इसके पश्चात विशाखापट्टनम से उन्होंने हायर सेकेंडरी की शिक्षा प्राप्त की। आगे की शिक्षा उन्होंने आर व्ही कॉलेज बेंगलुरु से बी ई सिविल से की इसके पश्चात वर्ष 2021 में उन्होंने यूपी पीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की और अपने लक्ष्य को आगे भी जारी रखा। उत्कर्ष ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी बहन तथा पिता को दिया है।