ओरिएंट पेपर मील अमलाई कागज कारखाना में वेतन के पड़े लाले, पहली बार वेतन हुआ विलंब,

ओरिएंट पेपर मील अमलाई कागज कारखाना में वेतन के पड़े लाले, पहली बार वेतन हुआ विलंब,
अमलाई। प्रबंधन की लापरवाही से ओरिएंट पेपर मिल अमलाई में आए दिन हो रही है घटनाएं अभी हाल ही में पल्प प्लांट फटने से मजदूरों की हुई थी मौत पूर्व में भी एक मामला आया था जिसमें रेलवे ट्रैक में हुई थी एक मजदूर की मौत जांच आज भी ठंडा बस्ते मे शहडोल संभाग की सबसे बड़ी कारखाना कागज कारखाना ओरिएंट पेपर मिल अमलाई में पहली बार वेतन हुआ विलंब। सूत्रों की माने तो ओरिएंट पेपर मिल अप्लाई में वेतन का समय 5 से 10 तारीख तक के अंदर रहता है और भुगतान इन्हीं के बीच में वर्षों से की जा रही है कभी भी ऐसा मामला नहीं आया है जब ओरिएंट पेपर मिल अमालाई का वेतन भुगतान 10 तारीख के अंदर ना हुआ हो। ओरिएंट पेपर मिल अमलाई में लगभग 800 से ऊपर स्थाई कर्मचारी मौजूद है एवं अन्य ठेकेदारों सहित लगभग 2 से 3 000 कर्मचारी कार्यरत है जिनका भुगतान 5 से 6 तारीख के अंदर ही हो जाता है ।लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि ओरिएंट पेपर मिल अमलाई का वेतन भुगतान विलंब हुआ है। विलंब वेतन भुगतान के कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है। लेकिन शहडोल संभाग के सबसे बड़े कारखाना में वेतन भुगतान का विलंब होना यह एक चर्चा का विषय है फिलहाल अभी तक कर्मचारियों के खाते में वेतन नहीं गया है जन्माष्टमी का त्यौहार चल रहा है लेकिन कर्मचारियों का खाता शून्य पड़े हुए है। ऐसे में सवाल बनता है कि क्या आप ओरिएंट पेपर मिल अमलाई जैसे बड़े कारखाने भी वेतन देने में कोताही कर रहे हैं या फिर कंपनी प्रबंधन मजदूरों के शोषण की कोई नई नीति बना रही है।