ओल्ड पेंशन लागू को तत्काल लागू करने के लिए रेलवे मजदूर कांग्रेस चला रहा अभियान

ओल्ड पेंशन लागू को तत्काल लागू करने के लिए रेलवे मजदूर कांग्रेस चला रहा अभियान
अनूपपुर। राजस्थान म.प्र. छत्तीसगढ़ सहित 05 राज्य में चल रहे चुनाव के बीच ज्वाइंट फ्रंट रेलवे ओल्ड पेंशन महासंघ एवं नेशनल फेडरेशन इंडियन रेलवेमेन नई दिल्ली के निर्देश पर 17 जोन के संलग्न संगठन के द्वारा 21 से 23 नवंबर 2023 तक न्यू पेंशन खत्म कर ओल्ड पेंशन लागू को तत्काल लागू ना करने पर भारतीय रेल में पूर्ण हड़ताल के समर्थन में गुप्त मतदान अभियान चलाया जा रहा इस अभियान का नेतृत्व भारतीय रेल में एनएफआईआर के राष्ट्रीय महासचिव डाक्टर एम राघवैया एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष गुमान सिंह के द्वारा किया जा रहा है इस आंदोलन की रुप रेखा 10 अगस्त को नई दिल्ली में ओल्ड पेंशन वापस करो के समर्थन लाखों कर्मचारियों की रैली में फैसला किया गया था। रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल संयुक्त महामंत्री एवं सी आई सी प्रभारी लक्ष्मण राव ने बताया की बिलासपुर रेलवे जोन की एकलौती मान्यता प्राप्त रेल कर्मचारी संगठन साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी एवं मंडल समन्वयक बिलासपुर बी कृष्ण कुमार के निर्देश पर बिलासपुर रेल मंडल के 13 शाखाओं में 21, 22 व 23 नवंबर को न्यू पेंशन स्कीम खत्म कर तत्काल ओल्ड पेंशन वापस लागू नहीं करने पर भारतीय रेल में संपूर्ण रेल हड़ताल के समर्थन में रेल कर्मचारियों से मतदान कराया गया, जिसमें 90 प्रतिशत से ज्यादा रेल कर्मचारियों ने रेल हड़ताल के पक्ष में मतदान कर इस अभियान को व्यापक सफल कर दिया , कर्मचारियों के इस नाराजगी को देखते हुए अगले लोकसभा चुनाव के पहले ओल्ड पेंशन योजना वासप करने केन्द्र की मोदी सरकार करने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर जोन के द्वारा ओल्ड पेंशन स्कीम के समर्थन में गुप्त मतदान में भारी समर्थन हासिल हुआ, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर मंडल के शाखा सचिव बिलासपुर से गौरीशंकर आईच, एम डब्ल्यू इस्लाम, लोकनाथ पटेल, डी डी महेश, मनेंद्रगढ़ राजेश खोबरागड़े, उमरिया जावेद खान, अनूपपुर रामदास राठौर, शहडोल बालकृष्ण बंगारी, पेन्ड्रारोड़ मकसूद आलम व एन हेमंत, कुमार एके गुप्ता, रायगढ़ श्रीवास्तव, चांपा जेपी यादव आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।