औषधीय खेती लेमनग्रास पौधरोपण कार्य का ग्राम भाद पहुंच कलेक्टर ने लिया जायजा

अनूपपुर I  कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ ने जिले के किसानों द्वारा परम्परागत खेती से हटकर आर्थिक स्वावलम्बी बनने के लिए औषधि खेती के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत लेमनग्रास की खेती का ग्राम भाद में अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ठ शर्मा, एसडीएम कोतमा  अजीत तिर्की तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 
भ्रमण के दौरान कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ ने किसानों के खेत पहुंचकर लेमनग्रास पौधरोपण के प्रगति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ग्राम भाद से लगे क्षेत्र ग्राम चुकान, शिकारपुर, बगडुमरा, तिलवनटोला के किसानों को प्रोत्साहित करते हुए लेमनग्रास का प्रशिक्षण देकर औषधीय खेती लेमनग्रास के विस्तार के संबंध में दिशानिर्देश प्रदाय किए। उन्होंने लेमनग्रास पौधरोपण की सिंचाई आदि के संबंध में भी निर्देश दिए।