जे एस डब्ल्यू सीमेंट कंपनी के द्वारा गरीबो को किया गया कंबल वितरण

उमरिया जिले के पाली ब्लॉक में जे.एस.डब्ल्यू सीमेंट कंपनी के द्वारा CSR पहल के अंतर्गत हाड़ कपा देने वाली ठंड में राहत अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत उमरिया जिले के पाली तहसील में बढ़ती ठंड एवं शीत लहर से बचाव हेतु गरीब असहायों को कंबल वितरित किए गया 
इस राहत अभियान का शुभारंभ पाली तहसील के एसडीएम  टी आर नाग एवं सी पी तिवारी जी ( प्रमुख कोल माइन - मारवाटोला - 6, जेएसडब्ल्यू सीमेंट ) द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया । उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन  के आह्वान एवं सुझाव के मद्देनजर रेलवे स्टेशन , स्लम बस्ती , रेन बसेरा , सराय , बस स्टैंड,ग्राम ओढेरा, घुनघुटी,सस्सतरा पाली एम कई गावो में कंबल वितरण किया गया 
इस दौरान थाना प्रभारी पाली एम एल मरावी बी पी एम  ज़ियाउद्दीन ख़ान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,संतोष राजपूत ( सीएसआर प्रमुख ) द्वारा कम्बल वितरण किया गया

 

 

https://youtube.com/shorts/q81WbY91Lrw?feature=share
बाबा हंसराज रघुवंशी आ रहे है आप आ रहे है न जरूर पधारियेगा नर्मदा महोत्सव में 3,4,एवं 5 फरवरी को अमरकंटक नर्मदा महोत्सव में,हमारे चैनल को सब्स्क्राइब करें लाइक कर कमेंट्स कर नर्मदा महोत्सव में जरूर पधारे