कटनी के व्यापारी की अनूपपुर मे मिली लाश @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

कटनी के व्यापारी की अनूपपुर मे मिली लाश
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर / कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत वार्ड न 01 मे स्थिति मड़फा तालाब मे कटनी के व्यापारी की 7 से 08 दिन पुरानी लाश मिलने की सूचना प्राप्त हुई है प्राप्त जानकारी के अनुसार कटनी निवासी मनोहर वर्मा जिनकी दिमाकी हालत ठीक नहीं थी, कुछ दिनों पहले वह अनूपपुर स्टेशन पर कही की यात्रा के दौरान उतर गए थे, और उन्हें सामतपुर मड़फा तालाब के पास देखा गया था, जिसकी लाश 28 जनवरी को देखी गई, कोतवाली पुलिस ने परिजनों को सूचना दे कर मामले की जांच शुरू कर दी है,