राष्ट्रीय कृमि दिवस पर कन्या शिक्षा परिसर में विद्यार्थियों को कृमिनाशक दवाई खिलाकर की गई कार्यक्रम की शुरुआत

अनूपपुर - प्रदेश के 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के समस्त बच्चों को कृमि से मुक्ति के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर में  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अधिकारी डॉक्टर ए के अवधिया एवं विधायक प्रतिनिधि  शैलेन्द  सिंह की अध्यक्षता में किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग से जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉक्टर आर पी सोनी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर मोहन सिंह श्याम तथा मुख खंड चिकित्सा अधिकारी  डॉ धनीराम सिंह जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर श्रीमती नेहा मिश्रा  तथा समस्त ब्लॉक के बीपीएम , आर.डी बुनकर बी ई ई अनीता पटेल बीसीएम एवं हर्षाली लाखे एएनएम तथा सरिता आशा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ  शिक्षा विभाग से समस्त शिक्षक भी उपस्थित रहे कार्यक्रम को विस्तार से बताते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई उन्होंने बच्चों को एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई तथा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मे  एक वर्ष से 19 वर्ष तक के समस्त बच्चों को स्कूलों में अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाने तथा छूटे हुए बच्चों के लिए 15 सितंबर 2023 को मापअप राउंड भी चलाऐ जाने के  कार्यक्रम की सफलता के लिए तीनों विभाग के समस्त कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी की पर बल दिया