प्रभारी की सह पर जैतहरी थाना क्षेत्र के गांव-कस्बे और गलियों में खुली अवैध शराब की दुकाने,रंग गुलाल की जगह शराब से होली का त्यौहार मनाने ठेकेदार को दी गई छूट - विजय उरमलिया की कलम से

प्रभारी की सह पर जैतहरी थाना क्षेत्र के गांव-कस्बे और गलियों में खुली अवैध शराब की दुकाने,रंग गुलाल की जगह शराब से होली का त्यौहार मनाने ठेकेदार को दी गई छूट
अनूपपुर - जिले का जैतहरी थाना क्षेत्र एक बार फिर बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में है और इस बार होली के त्यौहार को रंग गुलाल की जगह शराब के नशे में डूब कर मनाने की छूट दिए जाने का मामला सुर्खियां बटोर रहा है यहां ठेकेदार के गुर्गो के द्वारा मोटर सायकल तथा चार पहिया वाहनों, बैग,झोला में भरकर व अन्य माध्यमो से अवैध तरीके से अंग्रेजी व देशी शराब का खुलेआम परिवहन कर होटल,ढाबों, किराना दुकान,नपा शहरी,ग्रामीण, क्षेत्रों में खुलेआम 24 घंटे भेजा जा रहा है,हालांकि पहले से यह कार्य यहां होता रहा है लेकिन इस बार सूत्रों की माने तो प्रभारी विपुल शुक्ला का संरक्षण खुलेआम कानून व्यवस्था को धता बता रहा है, नीचे से लेकर ऊपर तक होली के त्यौहार में व्यवस्था करने के नाम पर लोगों कहना है ठेकेदार को खुली छूट दी गई है,उधर जिले भर में होली का त्यौहार शांति पूर्वक मनाने शांति समिति की बैठक की जा रही है,यदि हकीकत में जिला प्रशासन पारदर्शिता से होली के त्यौहार को भाईचारे,सद्भाव, शांति से कराना चाहते है तो सबसे पहले यहां अवैध शराब दुकानों को बंद कराना सबसे बड़ी चुनौती है,नहीं तो रंगों का त्यौहार होली इस वर्ष भी बेरंग हो नशे में झूम जाएगा,इस धंधे का संचालन करने वाले अपने टारगेट को पूरा करने के लिए पूरा वातावरण, सामाजिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे है,होली के पूर्व अवैध शराब विक्री के केन्द्रों,ठिकानों पर बड़ी तादाद में भंडारण भी किया जा रहा है,मसलन यहां का माहौल देखकर लग रहा है कि इस होली में रंग गुलाल की जगह इस बार शराब से होली खेली जाएगी, स्थानीय पुलिस, आबकारी विभाग ने होली के त्यौहार को देखते हुए क्या ठेकेदार को खुली छूट दी हुई है। हमारे सूत्रों की माने तो जिस दिन से जैतहरी थाने की जिम्मेदारी विपुल शुक्ला के कंधों को सौंपी गई साहब का कंधा माफ़ियाओं के सामने झुक गया या यूं कहें कि गुलाटी मार रहा है तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी हमारे सूत्र बताते है कि प्रभारी विपुल शुक्ला खुल कर बैटिंग कर रहे है और हर दिन चौकों छक्कों की बरसात कर रहे है प्रभारी को पता है कब बीच मे बारिश आ जाये और उनकी बैटिंग का दौर समाप्त हो।जाये इसलिए जितने दिनों तक जैतहरी थाने को प्रभारी नही मिल जाता फुल फ्लैश बैटिंग कर रहे हैं जिसके चलते जैतहरी क्षेत्र में अवैध कारोबार सारी चरम सीमाएं लांघ रहा है