पुलिस के संरक्षण में चल रहा कबाडिय़ों का अवैध कारोबार, जांच के नाम पर प्रशासन मौन,सिंकू से ले जानू तक की बल्ले बल्ले - विजय उरमलिया की कलम से

पुलिस के संरक्षण में चल रहा कबाडिय़ों का अवैध कारोबार, जांच के नाम पर प्रशासन मौन,सिंकू से ले जानू तक की बल्ले बल्ले
अनूपपुर - जिले में कई जगहों पर कबाडिय़ों का अवैध कारोबार चल रहा है, पुलिस इन कबाडिय़ों के दुकानों की जांच व कार्रवाई करने गंभीरता नहीं दिखा रही है, सूत्रों की माने तो पुलिस के संरक्षण में चल रहे दुकान से कबाड़ी अवैध कमाई कर मालामाल हो रहे हैं,
अनूपपुर शहर सहित जिले के कई स्थानों पर कबाड़ की दुकाने संचालित हो रही है। इन दुकानों में चोरी के सामान सहित अन्य संदिग्ध सामानों के आसानी से खरीदी बिक्री होने की लगातार जानकारी सामने आती है, लेकिन पुलिस के पास इन दुकानों की जांच करने फुर्सत नहीं है। बताया जा रहा है कि अधिकांश कबाड़ी दुकान पुलिस के संरक्षण में चल रही है।
चोरी के सामानों की होती है खरीदी
इस व्यवसाय में पुलिस और प्रशासन का कोई रोकटोक नहीं है। मजेदार बात यह कि जिले में दो दर्जन से भी अधिक कबाड़ के व्यवसायी हैं। जो बेरोक टोक बेखौफ कारोबार कर रहे हैं। इन पर किसी का नियंत्रण नहीं होने से कबाड़ी बिना सत्यापन के साइकिल, मोटरसाइकिल एवं अन्य चोरियों के सामान को बेधड़क खरीद रहे हैं। दिन-दहाड़े सार्वजनिक स्थानों से साइकिल और बाइक चोरी की घटना होती है। साइकिल चोरी होने पर अमूमन लोग थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराते, क्योंकि पुलिस इसे छोटा मामला बताकर ध्यान नहीं देती। बाइक चोरी की रिपोर्ट तो लिखी जाती है, लेकिन अक्सर ये वापस नहीं मिलते। इसका कारण यह है कि चोरी की साइकिल और बाइक के कलपुर्जे को अलग-अलग कर कबाड़ में बेच दिया जाता है। इसके अलावा इस धंधे में लोहे के सामान घरेलू उपयोग के सामान सहित कई कीमती समान पानी के मोल कबाड़ी अपने दलालों के माध्यम से खरीद कर करोड़ोंं कमाते हैं।
जिला मुख्यालय सहित अन्य नगरी क्षेत्रों में सक्रीय कबाड़ी
मिली जानकारी के अनुसार जिले में सबसे बड़े कबाड़ी जानू का कारोबार चर्च रोड में संचालित हो रहा है तो दूसरा सिंकू कबाड़ी जो चचाई रोड में कबाड़ का कारोबार तो करता ही है साथ ही आधा कबाड़ा रोड में बिखरा नजर आता है दूसरी तरफ आरिफ कबाड़ी बिजली ऑफिस के पहले । यहां पर संचालक द्वारा कबाड़ी के आड़ में चोरी के सामान सहित अन्य संदिग्ध सामानों की खरीदी बिक्री की जाती है। बताया जा रहा है कि संचालक द्वारा कबाड़ी दुकान के आड़ में यहां पर अवैध कारोबार किया जा रहा है। इस सब की जानकारी अनूपपुर पुलिस को है, लेकिन पुलिस संचालक पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है मिली जानकारी के मुताबिक इन कबाड़ियों ने अनूपपुर पुलिस के साथ सांठगांठ कर रखी है जिसके चलते समय समय पर इन कबाड़ियों द्वारा चढ़ोत्तरी चढती रहती है जिसके चलते पुलिस कार्यवाही करने से बचती है ।