कबाड़ चोरी करने गये चार युवको की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत
धनपुरी पुलिस की बडी लापरवाही आयी सामने
शहडोल। जिले के धनपुरी में जहरीली गैस की चपेट में आने से 4 युवकों की मौत हो गई है। चारो मृतक एसईसीएल की बंद पड़ी अंडर ग्राउंड खदान में कबाड़ चुराने के लिए घुसे थे। हादसे खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 4 घंटे की कोशिश के बाद देर रात शवों को खदान से बाहर निकाला गया। चारों शवों का मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया गया। सभी मृतक 20 से 30 साल के बीच के हैं। मृतकों का एक साथ जो बाहर खड़े होकर नजर रखे हुवे था उसकी जान बच गई है। उसी ने हादसे की खबर सबसे पहले परिजनों को दी। परिजनों ने पुलिस को बताया। शहडोल जोन के एडीजी डीसी सागर ने 5 सदस्यीय टीम से जांच कराने के निर्देश दिए हैं। शहडोल पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी, धनपुरी यूजी माइंस में हुई चार की मौत मामले में मर्ग हुआ दर्ज, चोरी की नीयत से बंद पड़ी खदान के अंदर गए थे 5 युवक, एक युवक निकला सुरक्षित, 4 की जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में आने से हुई मौत, पुलिस विवेचना में अनूपपुर जिले के राजा मुसलमान कबाड़ी का नाम आया सामने अनूपपुर जिले के राजा मुसलमान कबाड़ी के कहने पर 5 युवक चोरी के नियत से घुसे थे। 
कबाड चोरो पर पुलिस का संरक्षण
यहां पर यह बता दिया जाये कि शहडोल संभाग के कालरी क्षेत्रो में कबाड चोरी का एक बडा कारोबार है, जिसके काले कारोबारी करोडपति है और आये दिन इन पर पुलिस की अधिकारियो के संरक्षण की खबरे आती रहती है। यही नही अब तो यह खुलकर कहा जाने लगा है कि धनपुरी में उक्त घटना की जिम्मेदारी से धनपुरी पुलिस नही बच सकती।