रामा की आड में आरिफ ने चचाई में जमाया कबाड का कारोबार
पुलिस ने पकडी गाडी मोटर व्हीकल एक्ट का काटा चालान
चचाई। अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की रहवासी कालोनी क्षेत्र स्थित काली मंदिर के पास रहने वाले रामा नामक विकलांग की आड में अनूपपुर के शातिर कबाडी आरिफ के द्वारा अपना कारोबार शुरू किया गया है। जहां शुक्रवार को कबाड से लदे वाहन के निकलने की सूचना चचाई पुलिस को मिली। मौके पर पहंुची पुलिस के द्वारा कबाड के वाहन को थाने लाया गया और कुछ घंटो बाद मोटर व्हीकल एक्ट की चालानी कार्यवाही करते हुये उसे छोड दिया गया। उधर कबाड का कारोबार करने वाले सूत्रो की माने तो गाडी में रद्दी पुट्ठों के साथ विभिन्न्ा प्रकार का स्क्रैब था। जबकि पुलिस ने बताया कि कबाड से लदे पकडे गये वाहन में कागज की रद्दी व टीना टप्पर के अलावा लोहे की राड के टुकडे थे। पुलिस ने जो जवाब दिया अपने आप मंे वह सवाल खडा करता है लोहे की राड के टुकडे आखिर कहां से आये क्या उसे खरीदने का लाइसेंस रामा के पास है कि नही चचाई में जिस स्थान से गाडी पकडी गयी यदि वहां पर अवैध कबाड के कारोबार का ठीहा है तो पुलिस ने कार्यवाही करना उचित क्यों नही समझा। बहरहाल यह पुलिस का अपना मामला है लेकिन चचाई कालोनी में होती चोरियों को लेकर कालोनीवासी परेषान है और पुलिस संदेहियो को यंू ही अभयदान दे रही है।
आखिर कौन है आरिफ
कबाड के कारोबार से जुडे सूत्र बताते है कि आरिफ अनूपपुर का शातिर कबाडी है जो पीएचई कार्यालय से बाजार को आने वाले मार्ग में पटोरा टोला पर रद्दी की आड में कबाड का कारोबार करता है। पुलिस ने कई बार उसके यहां छापा मारा है। ऐसे शातिरो के द्वारा चचाई में कारोबार जमाने के पीछे अपने आप में कालोनवासियो को परेषान करने वाला है। उधर सूत्र बताते है कि आरिफ ने कालोनी के बीचो-बीच ठीहा बनाने का इसलिये जुगाड बनाया है कि आने वाले समय में यहां पावर प्लांट लगने वाला है व कालोनी के मंेटीनेंस होंगे और वह तब अपनी शातिर चाल दिखायेगा। खैर आगे क्या होगा यह तो समय बतायेगा लेकिन पुलिस के द्वारा शुक्रवार को कबाड से लदे पकडे गये वाहन की जांच न करने से कई सवाल उठ रहे है।
इनका कहना है
कबाड से लदे पकडा गया वाहन अनूपपुर के मोहम्मद इसरार मंसूरी पिता मोहम्मद इल्यिास मंसूरी का था जिसकी जांच करने पर कागज की रद्दी, पुट्ठ, प्लास्टिक व लोहे की राड के टुकडे थे पुलिस ने पकडे गये वाहन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुये एक हजार रूपये का समन शुल्क वसूला।
बी एन प्रजापति
थाना प्रभारी चचाई