जनजातीय कार्य विभाग जिला अनूपपुर द्वारा  उच्च श्रेणी शिक्षक से प्रधानाध्यापक एवं सहायक शिक्षक से उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर उच्च पद प्रभार  हेतु सूची जारी होने काउंसलिंग के बाद भी नही दिया जा रहा प्रभार,सूत्रों की माने तो चढ़ोत्तरी के अभाव में अटकी फाइल 
अनूपपुर - कलेक्टर कार्यालय जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर अक्सर सुर्खियों में बना रहता है और इसके पीछे कोई अच्छा कार्य या कोई बड़ी उपलब्धि नही बल्कि इनके  भृष्टाचार के कारण सुर्खियों में बना रहता है ,दअसल सरकार ने एक पत्र जारी करते हुए शिक्षकों की विभागीय पदोन्नति की कार्यवाही बढ़ाने का आदेश दिया गया अनूपपुर जिले में भी कमोवेश यही आदेश मिला होगा जिसके चलते कलेक्टर अनूपपुर हर्षल पंचोली,एवं जीका पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ट के मार्गदर्शन में सरिता नायक सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग एस  के बाजपेयी के सहयोग से विभागीय पदोन्नति की अनुशंसा के आधार पर 89 उच्च श्रेणी शिक्षकों को प्रधानध्यापक ,एवं सहायक शिक्षक से उच्च श्रेणी शिक्षक के कुल मिला कर 119 सहायक शिक्षकों को उच्च श्रेणी शिक्षक के पद प्रभार हेतु आदेश पारित किए हुए आज महीना बीत गया मिली जानकारी के मुताबिक काउंसलिंग भी हो चुकी है पर जो हमारे सूत्र बताते है कि महज चढ़ावे के इंतजार में फाइल को रोक कर रखा गया है जिसकी वजह से कई शिक्षकों के कार्यकाल में भी प्रभाव पड़ेगा इसकी चिंता करने की जगह यहां बैठे जिम्मेदार अपनी जेब गर्म करने की फिराक में बैठे है अब देखना यह होगा कि जिन कलेक्टर साहब के निर्देशन पर पदोन्नति की अनुशंसा की गई थी क्या फाइल बढ़ाने के लिए उन्ही के आदेश का इंतजार जनजातीय कार्य विभाग कर रहा है,
जाने क्या था मामला    
   मध्य प्रदेश शासन जनजातीय कार्य विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र क्रमांक/1016/1081347/2023/25/1 दिनांक 24-01-2023 , मध्य प्रदेश शासन जनजातीय कार्य विभाग मंत्रालय भोपाल के  पत्र क्रमांक 1240/1508818/2023/1/ 25 दिनांक 28-08-2023 एवं आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग मध्य प्रदेश भोपाल के पत्र क्रमांक/ शिक्षा स्थापना 02/1045/2023/17515 दिनांक 49 2023 एवं आयुक्त जनजाति का विभाग मध्य प्रदेश भोपाल के पत्र क्रमांक आईटी /व्हीसी/36/2023/106 दिनांक 02-01-2024 के बिंदु क्रमांक 06 के तारतम्य में कलेक्टर हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में, मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर तन्मय वशिष्ठ शर्मा के निर्देशन, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर सरिता नायक के द्वारा तथा  एसके बाजपेयी के सहयोग से  विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा के आधार पर 89 उच्च श्रेणी शिक्षकों को प्रधानाध्यापक (माध्यमिक विद्यालय) एवं सहायक शिक्षक से उच्च श्रेणी शिक्षक (भाषा)79,(कला) 27 एवं (गणित-विज्ञान) के 13 कुल 119 सहायक शिक्षकों को उच्च श्रेणी शिक्षक के उच्च पद प्रभार हेतु दिनांक 23-08-2024 को आदेश प्रसारित किया गया है। इस प्रकार कुल 208 शिक्षकों को उच्च पद का लाभ मिलेगा। उच्च पद प्रभार प्राप्त करने वाले शिक्षकों के प्राचार्य को संबंधित शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता (स्नातक) एवं व्यावसायिक योग्यता (बीएड /बीएड) तथा सेवा पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ की प्रमाणित छाया प्रति दिनांक 30 अगस्त 2024 तक कार्यालय में अनिवार्यतः जमा करना होगा जिससे पदांकन की कार्यवाही अतिशीघ्र पूर्ण किया जा सके। उक्त आदेश के प्रसारित होने से जिले के शिक्षकों में भारी हर्ष है। साथ ही उनके द्वारा  जिला प्रशासन एवं विभाग के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया गया है।

आपके लापरवाह रवैया के चलते कई शिक्षकों को पदभार नही मिल रहा और इसका प्रभाव उनकी सर्विस बुक में भी पड़ेगा पर आपको तो अपनी पड़ी हुई है

इस पूरे मामले में हमने लागातर सहायक आयुक्त सरिता नायक से संपर्क करने का प्रयास किया पर मैडम ने फोन उठाना उचित नही समझा, वही इसी मामले में अनुशंसा  करने वाले एस के बाजपेयी से भी फोन पर बात करनी चाही पर उन्होंने भी फोन उठाना लाजमी नही समझा  जबकि नाम न छापने की आधार पर कुछ जिम्मेदारों ने कहा कि सारा किया धराया एस के बाजपेई का है 
सब कुछ होने के बावजूद शिक्षकों को प्रभार पद न देना फाइल को रोके रखना भृष्टाचार की तरफ साफ इशारा करता है