मेडिकल कॉलेज की कार्यकारिणी समिति में प्रस्तावित के कार्यां का अनुमोदन
शहडोल - कमिश्नर शहडोल संभाग  राजीव शर्मा की अध्यक्षता में आज बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय की कार्यकारिणी समिति की बैठक का आयोजन कमिश्नर कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ0 मिलिंद शिरालकर, संयुक्त आयुक्त विकास  मगन सिंह कनेश, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. पाण्डेय, डॉ0 नागेन्द्र सिंह एवं समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहें। 
बैठक में बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट के अनुमोदन का प्रस्ताव डीन मेडिकल कॉलेज शहडोल द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिस पर समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि वर्ष 2023-24 के बजट के अनुमोदन के पूर्व तीन लोगों की समिति बनाकर बजट प्रस्तावों का परीक्षण कराया जाए तथा तीन लोंगो की समिति द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर बजट का अनुमोदन कराया जाए। बैठक में डीन मेडिकल कॉलेज द्वारा प्रस्तुत मेडिकल कॉलेज के विभिन्न वार्डां एवं ओपीडी में भर्ती मरीजों के लिए 21 नग कूलर क्रय करने, मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट हॉस्टल के कमरों के लिए विभिन्न प्लम्बिंग सामग्री क्रय करने, आयुष्मान भारत योजना के कार्य हेतु एक अतिरिक्त लैपटॉप एवं यूएसबी क्रय करने, चिकित्सालय हेतु 10 नग रेफ्रीरेज क्रय करने, मेडिकल कॉलेज और बालक एवं बालिका छात्रावास में आर.ओ. लगाने के प्रस्तावों के अलावा अन्य कई प्रस्तावों का भी अनुमोदन सर्वसम्मति से किया गया।