मुख्यमंत्री स्कूटी योजना में कमीशनखोरी कर रहे स्कूल के प्राचार्य एवम ज़िम्मेदार।

शिक्षा विभाग के कतिपय नुमाइंदे स्कूटी सप्लायरों से सांठगांठ कर मेधावी छात्रों को अपने नुमाइंदों से खरीदी करने डाल रहे दवाब


मध्य प्रदेश सरकार ने होनहार और प्रतिभाशाली छात्रों को उनके सपनों को पूरा करने और आगे बढ़ाने ने के लिए मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना शुरू की गयी है। मेधावी छात्राओं को मध्यप्रदेश की यशस्वी सरकार के व्दारा इसी कड़ी में कक्षा दसवीं और बारहवीं के मध्यप्रदेश शिक्षा बोर्ड में  70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले छात्रों और सी बी एस सी में 85 प्रतिशत  अंक हासिल करने वाले छात्रों को स्कूटी से उपकृत करने की योजना बनाई गयी है जिसके तहत मेधावी छात्रों के बैंक खातों में शासन व्दारा राशि का अंतरण 05 फरवरी को किया चुका है लेकिन इस मोटी रकम पर विद्यालयो के कतिपय नुमाइंदों की नजरें लगी हुई है । विदित होवे कि उमरिया जिले के पाली विकास खंड में कतिपय विद्यालयो के मेधावी छात्रों पर कुछेक विद्यालय के कतिपय नुमाइंदों ने स्कूटी डीलरों से संपर्क कर मेधावी छात्रों के ऊपर दबाव बनाकर उन्हें कंपनियों के नाम पर बहका कर अपनी जेबें भरने का काम कर रहे हैं ।और मेधावी छात्रों को उनकी पंसदीदा कंपनी की स्कूटी न लेने का दवाब बनाते हुए कमीशनखोरी के चलते अन्य कंपनी की स्कूटी लेने दवाब बनाया जा रहा है।बताया जाता है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमिलिहा में कुछ मेधावी छात्रों के साथ कतिपय शिक्षा विभाग के लोग इसी तरह की हरकतें प्रकाश में आयी है । बताया जाता है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमिलिहा है हांडी के दो दाने है ,इस तरह की घटनाएं अन्य विद्यालयो में भी फल -फूल रही है ।
जिले के कलेक्टर महोदय से जनापेक्षा है कि मेधावी छात्रों की स्कूटी योजना में दलाली कर नुमाइंदों पर कड़ी कार्यवाही कर मेधावी छात्रों के सपनों पोषित करने की कार्यवाही करेंगे ।वही इस सम्बंध में जब जिला शिक्षा अधिकारी आर एस मरावी से बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया है की ऐसी से बात कर मामले की जांच करवाता हु।