कम्युनिकेशन प्लान की तैयारियों की जिपं. सीईओ ने समीक्षा कर दिए निर्देश

अनूपपुर / जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के कम्युनिकेशन प्लान की तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में ली। समीक्षा बैठक में कम्युनिकेशन प्लान के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्‍ठ शर्मा ने मतदान दिवस पर कम्युनिकेशन प्लान के तहत मॉकपोल मतदान प्रतिशत की जानकारी के संग्रहण के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए इस संबंध में मॉकड्रिल करने तथा सेक्टर स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप के द्वारा जानकारी के संग्रहण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कम्युनिकेशन टीम मैदानी स्तर तक के कर्मचारियों के साथ आपसी समन्वय समय पूर्व सुनिश्चित कर लें तथा मतदान दिवस के दिन किसी तरह का अनुरोध उत्पन्न न हो। उन्होंने मतदान दिवस पर संग्रहित जानकारी की फीडिंग की प्रक्रिया की भी जानकारी दी। सभी को टीम भावना के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।