करंजिया महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट के ख़िताबी भिड़ंत मे बारिश का खतरा

करंजिया महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट के ख़िताबी भिड़ंत मे बारिश का खतरा
करंजिया / शासकीय महाविद्यालय करंजिया दवारा द्वारा 4 जनवरी से शुरू हुए किये गए तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम दिन 06 जनवरी को ख़िताबी भिड़ंत के मैच पर आज बारिश खलल पैदा कर सकती है, प्राचार्य प्रमोद वासपे के निर्देश पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट की प्रतियोगिता महाविद्यालय के ग्राउंड पर 4 जनवरी से प्रारंभ की गई थी, जिसमें महाविद्यालय के सभी संकायो की टीमों ने भाग लिया कई रोमांचक मैच देखने को मिले सभी टीमों ने एक दूसरे से दो-दो मैच खेल कर , बीए प्रथम वर्ष की ए टीम व् बीए द्वितीय वर्ष तथा बीए प्रथम वर्ष की बी टीम व् बीए अंतिम वर्ष की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची , जहां आज दो सेमीफाइनल के साथ , फाइनल मैच की भिड़ंत होनी थी, लेकिन आज सुबह से ही बारिश हल्की बूंदा बंदी के साथ शुरू है,
दिन भर छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज करंजिया में दिन भर बादल छाए रहेंगे मौसम काफी ज्यादा सर्द रहेगा, मौसम न खुलने की वजह से खेल मैदान में रोशनी का भी अभाव रहेगा,