*करंजिया महाविद्यालय में आयोजित की गई खेल प्रतियोगिता *

*करंजिया महाविद्यालय में आयोजित की गई खेल प्रतियोगिता *
करंजिया / शासकीय महाविद्यालय करंजिया मे हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 29 अगस्त को जयंती मनाई गई इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों के मध्य रस्साकसी, नींबू दौड़, रस्सी कूद खेलों आदि खेलो का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के स्टाफ द्वारा ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया । इस दौरान उनके जीवन के बारे में भी बताया गया । प्रो विक्रम सिंह ने बताया की कि मेजर ध्यानचंद हॉकी के जादूगर थे। जीवन खेल के प्रति समर्पित कर भारत का नाम दुनिया में रोशन किया। बच्चों से कहा कि आप सभी के बीच से ही ध्यानचंद भी निकले थे। आप सभी छात्र छात्राओं के बीच खेल के प्रति समर्पण का भाव होना चाहिए। आप भी भारत का नाम रौशन कर सकें। अपने अंदर की प्रतिभा व कौशल को पहचानें महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी निलेश दुफारे ने भी छात्र छात्राओं को संबोधित किया। कहा कि आज के समय में जो आप सब की प्रतिभा है, उसे आप लोग पहचानें। अपनी प्रतिभा कौशल को उजागर करें। ताकि देश व समाज आपकी प्रतिभा को पहचाने। अपनी पहचान को उजागर करने के लिए सबसे पहले आप सभी को धैर्यवान होने के साथ साथ अपनी प्रतिभावान होने की जरूरत है। इस अवसर पर प्रो मो अनीश, प्रो. रूपेश सिंह, राघवेंद्र दागी ने भी मेजर ध्यानचंद पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये |