*करंजिया महाविद्यालय में सेल्फी के माध्यम से मतदाता जागरूकता*

*करंजिया महाविद्यालय में सेल्फी के माध्यम से मतदाता जागरूकता*
नूपपुर / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डिंडोरी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए शत-प्रतिशत मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के उददेश्य शासकीय महा विद्यालय करंजिया मे विभिन्न माध्यमों से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
इसी अनुक्रम में करंजिया महाविद्यालय में प्राचार्य प्रमोद वासपे के मार्गदर्शन में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु वोटर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया जिसमें महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा सेल्फी ली और सेल्फी को सोशल मीडिया में भेज मतदान करने का संदेश दिया। मतदाताओं से कहा कि 17 नवम्बर को हम मतदान अवश्य करेंगे, और संदेश दिया कि हम बच्चों की यही पुकार वोट डालो अबकी बार, मेरा वोट मेरी ताकत, निष्पक्ष निर्भीक होकर करें मतदान ।