करंजिया महाविद्यालय मे छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

करंजिया महाविद्यालय मे छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
अर्हताधारी युवाओं से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने तथा मतदाताओं से मतदान करने की गई अपील
करंजिया / भारत निर्वाचन आयोग के निर्देष पर द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन के उपरांत 2 अगस्त से 31 अगस्त तक मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने और संषोधन के आवेदन लिए जा रहे हैं। जिसकी जनजागरूकता के लिए शासकीय महाविद्यालय करंजिया के छात्र-छात्राओं ने नगर में रैली निकालकर युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने तथा मतदाताओं को विधानसभा निर्वाचन 2023 में अनिवार्य रूप से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। शासकीय महाविद्यालय करंजिया के प्राचार्य श्री प्रमोद वासपे के नेतृत्व में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली में महाविद्यालय के शिक्षकों के साथ ही छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के स्लोगन के नारे लगाए।
स्वीप की गतिविधियों के प्रचार-प्रसार हेतु कैम्पस एम्बेसडर नियुक्त
नोडल अधिकारी स्वीप मो अनीश ने स्वीप की गतिविधियों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को कैम्पस एम्बेसडर नियुक्त किया है। कैम्पस एम्बेसडर महाविद्यालय एवं संबंधित ग्राम में स्वीप की गतिविधियां जैसे रैली, भाषण, वाद-विवाद, निबंध, सामूहिक नृत्य-नाटिका, दीवार लेखन इत्यादि के साथ ही मतदाता सूची में जिन युवाओं के नाम नही जुड़े हैं और वह 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं उन्हें मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु प्रेरित करेंगे।