करंजिया  महाविद्यालय मे नारी शिक्षा और रोजगार पर चर्चा सम्पन्न 

करंजिया / शासकीय महाविद्यालय करेनिया, डिडौरी (म.प्र)  आज दिनांक 1/3/2023 को परिचर्चा में महिला नारी शिक्षा और रोजगार पर चर्चा का विषय योजना क्र. C-538 म०प्र० शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा घोषणा क्रः C-8538 आयोजित किया गया डॉ ताजुन अंसारी दावरा  कार्यक्रम का आयोजन द् किया गया। कार्यक्रम मंच संचालन डॉ प्रीति पांडेय किया गया जिसमे मुख्यवक्ता प्रो० अजय सिंह ने  मुख्य वक्ता के रूप मे द्व बताया गया कि नारी को कैसे शिक्षित होना और आगे बढ़ने के अवसर को और पुरुषो से कैसे कदम से कदम मिलाकर, और हर क्षेत्र मे नारी को आगे होने पर चर्चा की गई